रायगढ़

सरकार के इरादे नेक व बुलंद है कोई भी काम बाधित नहीं होगा-रामविचार
21-Jul-2024 4:42 PM
सरकार के इरादे नेक व बुलंद है कोई  भी काम बाधित नहीं होगा-रामविचार

कहा- पिछले पांच साल में निर्माण वाले विभागों की हालत बहुत खराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई।
कृषि तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम 20 जुलाई की दोपहर रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात पत्रकारों से चर्चा की।  

शनिवार की दोपहर रायगढ़ में एक दिवसीय दौरे पर आये मंत्री रामविचार नेताम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक किस तरह पहुंचाई जा रही है, इस संबंध में अभी बैठक आयोजित होगी। मंत्री रामविचार नेताम ने रायगढ़- जशपुर सडक़ निर्माण में देरी के संबंध में कहा कि बरसात का मौसम आ जाने के कारण सडक़ निर्माण में देरी हो रही है। लेकिन सरकार के इरादे नेक और बुलंद हैं, कोई भी काम बाधित नहीं होगा।

ग्रामीण इलाकों में जन जीवन की शिकायत ग्रामीण इलाकों में समय पर काम नहीं हो पाने के संबंध में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पिछले पांच साल में जल जीवन मिशन या जो भी निर्माण वाले विभाग सब की हालत बहुत खराब कर दिया गया है। उसे रास्ते में लाने के लिये हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। कई ऐसे भी जगह हैं जहां जल जीवन मिशन की स्थित बहुत ही खराब है।

बातचीत के दौरान उन्होंने किसानों की खेती किसानी के दौरान खाद बीज की समस्या पर भी इस बात पर जोर देकर कहा कि किसानों को खाद बीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। नेताम ने कहा कि किसानों से यह भी अपील है कि वे खाद को संबंधित सोसायटी से ही खरीदें। चूंकि ऐसा करने से वे नकली खाद से बचेंगे और उन्हें सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली खाद आसानी से उपलब्ध होंगे और इसके लिये वे दूसरी जगह न भटकें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news