रायगढ़

गुरु पूर्णिमा पर स्वास्थ्य परीक्षण, पौधरोपण
24-Jul-2024 6:37 PM
गुरु पूर्णिमा पर स्वास्थ्य परीक्षण, पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लैलूंगा, 24 जुलाई। सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला नवामुंडा संकुल केंद्र लमडांड विकासखंड लैलूंगा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शाला विकास समिति एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिक्षक एवं पालकों के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत लमडांड के सरपंच राधिका डेलकी विशिष्ट अतिथि पीआर सतपथी उपसरपंच एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य मनोज सतपथी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्वलित कर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात शिक्षकों पालकों एवं सभी अतिथियों का बच्चों द्वारा तिलक चंदन एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर आरती उतारते हुए सम्मान किया गया, उसके पश्चात आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों एवं पालकों का निशुल्क इलाज कर दवाई वितरण किया गया।

 स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एमएम बढ़ाई स्टाफ नर्स रजनी मिंज एवं कंपाउंडर बिजवार की उपस्थिति रही, उसके पश्चात प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी द्वारा शिक्षा की वर्तमान एवं प्राचीन व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए गुरु शिष्य की परंपरा को विस्तार से बताया उसके पश्चात विशिष्ट अतिथि एवं  डॉक्टर बड़ाई साहब व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य द्वारा अपने उद्बोधन में प्राथमिक शाला नवामुड़ा के शिक्षक पालक एवं शाला विकास समिति की सराहना करते हुए गुरु शिष्य की परंपरा को इसी तरह बनाए रखने हेतु अपील की।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी अतिथियों पालकों एवं शिक्षकों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत जामुन, नीम, कटहल, सीताफल, अमरूद, काजू एवं आम के 14 वृक्ष लगाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाला विकास समिति द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसका सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ मिलकर भोजन का आनंद लिया और पूरा शाला परिवार को धन्यवाद देते कार्यक्रम की सराहना की।

संस्था प्रमुख श्री सतपथी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई उक्त कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ सहायक शिक्षक श्री सदावर्ती सर की अहम भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news