रायगढ़

नाग-अजगर के बच्चों को जंगल में सुरक्षित छोड़ा
24-Jul-2024 6:12 PM
नाग-अजगर के बच्चों को जंगल में सुरक्षित छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 जुलाई। रायगढ़ जिले में सांप के अंडों को 17 दिनों तक अपने घर में रखकर उसमें बच्चे निकलने के बाद रायगढ़ सर्पमित्र टीम के सदस्यों ने मंगलवार की शाम वन विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देश में 13 अजगर के बच्चों के अलावा नाग के बच्चे सहित अन्य सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

सर्पमित्र टीम के अध्यक्ष विनीतेश तिवारी ने बताया कि हमारे पास कुरूमापाली से एक फोन आया था कि लकडिय़ों के बीच में सांप के कुछ अंडे मिले हैं। मौके पर पहुंचकर हमने देखा कि अंडे जो थे वह पानी वाले एरिये में था और कीचड से सना हुआ था। जो कि बहुत डैमेज दिख रहे थे। जिसके बाद हमने अंडे वहां से उठाकर घर लाये और डीएफओ मैडम को बताया कि अंडो की स्थिति वैसे नही है जिसमें से बच्चे निकल पाये।

सर्पमित्र टीम के अध्यक्ष विनीतेश तिवारी ने बताया कि डीएफओ मैडम ने उन्हें कहा कि कुछ भी करके प्रयास करिये कि अंडो से बच्चे निकले पाये। जिसके बाद हमने अंडो को बल्प के नीचे रखकर सेंकने का काम किये और 17 दिन बाद एक ही दिन में सभी अंडों से सांप के बच्चे बाहर निकल आये जिसमें 11 अंडों से 13 सांप के बच्चे बाहर आये दो अंडों से जुड़वा बच्चे निकले थे।

विनीतेश तिवारी ने यह भी बताया कि अजगर के सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य है और मंगलवार की शाम सभी 13 बच्चों के अलावा पतरापाली निवासी गजानंद साहू के यहां घर के कुंए में मिले 5 नाग के बच्चों को भी बल्ब के रोशनी में काफी देर तक रखने के बाद उन्हें भी जंगल ले जाकर छोड़ दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news