सरगुजा

धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस
22-Jul-2024 8:45 PM
धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

संयुक्त आदिवासी समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 22 जुलाई। संयुक्त आदिवासी समाज उदयपुर के तत्वावधान में जनपद सभाकक्ष उदयपुर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम की तैयारी हेतु रोहित टेकाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें इस बार धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में सर्वप्रथम पुरानी समिति को भंग करते हुए नई समिति का गठन किया गया। जिसमें निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें नरहरि सिंह अध्यक्ष, समलसिंह अर्मो उपाध्यक्ष, अनिल कुमार टोप्पो सचिव, विजय सिंह कोर्राम कोषाध्यक्ष,  बबलू तिग्गा सह-कोषाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती दुलारी सिंह उईके जी, उपाध्यक्ष जगेश्वरी सिंह, के साथ संरक्षकों में पी.आर.तिर्की,  रोहित टेकाम, नवल सिंह वरकड़े, बालसाय कोर्राम, मदन सिंह करियाम रामनंदन, मनबोध मरकाम, शंकर रवि, बी.बी. राम , इंदरसाय पैकरा मनोनीत किए गए।

इसी के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए सामूहिक रूप से विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया जो कि सर्वसम्मति से स्टेडियम ग्राउंड झिरमिटी उदयपुर को निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए आधिकाधिक समाज के प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील की गई है। आगामी बैठक दिनांक 25 जुलाई को रामगढ़ में दोपहर 2 बजे निर्धारित किया गया है।बैठक की अध्यक्षता कर रहे रोहित टेकाम के उद्बोधन के साथ बैठक का समापन किया गया। आज की बैठक में मनोनीत पदाधिकारियों के साथ श्रवण सिंह वरकड़े, रामलखन सिंह कोर्राम, शंकर सिंह मरकाम, महेश कुसरो, विनोद सिंह पोर्ते, मनोहर राम उईके,नानसाय मिंज, मानसिंह, मोहरलाल पोर्ते, ठाकुर सिंह,जयसिंह आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news