सरगुजा

शिवालयों में उमड़े भक्त, कतार लगाकर जलाभिषेक
23-Jul-2024 3:25 PM
शिवालयों में उमड़े भक्त,  कतार लगाकर जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 23 जुलाई।
विकासखंड उदयपुर स्थित देवगढ़ और महेशपुर में सावन के पहले सोमवार में हजारों भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ की जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया।

विदित हो कि उत्तर वाहिनी रेणुका नदी के तट पर स्थित महेशपुर और देवगढ़ में सावन मेें लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं।  बेलपत्र, नारियल, शमी के पत्ते, दीप धूप गंगाजल, भांग धतूरा इत्यादि शिवलिंग पर अर्पण कर लोगों ने घर परिवार और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

महर्षि जमदग्नि की तपो स्थली के रूप में विख्यात देवगढ़ में श्रद्धालुओं द्वारा रुद्राभिषेक भी कराया गया है। आने वाले एक अगस्त को भोले की फौज करेगी मौज कांवर समिति द्वारा कांवर यात्रा का आयोजन किया गया है, इसकी तैयारियां समिति के लोगों द्वारा की जा रही है। इन लोगों के द्वारा महेशपुर रेण नदी से जल भरकर पैदल देवगढ़ पहुंच कर अर्धनारेश्वर शिवलिंग में जलाभिषेक किया जायेगा। देवगढ़ में सुखलाल सरपंच, टेकराम, विजय, बंटेश्वर, अमर, भगवान यादव, पुजारी उमेंद्र तथा अन्य लोग सावन महीने की तैयारियों में सक्रिय नजर आए।

देवगढ़ में पानी की समस्या का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है, एक हैंडपंप है वह खराब है, सोलर टंकी वाले बोर में भी लाल पानी आ रहा है, देवगढ़ मंदिर में बैठने वाले पुजारियों ने स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल से पानी की समुचित व्यवस्था का अनुरोध किया है। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर बल की तैनाती की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news