सरगुजा

चौथी के दो छात्रों को शिक्षक ने पीटा, धमकी भी
25-Jul-2024 8:39 PM
चौथी के दो छात्रों को  शिक्षक ने पीटा, धमकी भी

शिक्षक को हटा दिया गया-प्राचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 25 जुलाई। सरगुजा जिले के विकासखण्ड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत साल्ही में संचालित अदानी विद्या मंदिर के एक शिक्षक द्वारा कक्षा चौथी के दो छात्रों के साथ दो दिन पूर्व मारपीट का मामला सामने आया था।

पीडि़त छात्र के परिजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अदानी विद्या मंदिर साल्ही के शिक्षक दीपक सिंह ने कक्षा चौथी के 2 छात्रों के साथ दो दिनों पूर्व मारपीट की थी। शिक्षक द्वारा पहले एक छात्र के पैर में अपने पहने हुये जूता से मारा गया फिर दोनों छात्रों के सिर आपस में टकरा दिये। इतना ही नहीं शिक्षक ने छात्रों को धमकाते हुये कहा-मारपीट की बात अगर घर में बताई तो और मारने की बात कही तथा विद्यालय से नाम काटने व छात्रों का भविष्य खराब करने की धमकी भी दी ।

घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य से इसकी शिकायत की। प्राचार्य आशीष पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुये शिक्षक को निलंबित करने का नोटिस जारी करते हुए  विद्यालय में आने पर पाबंदी लगा दी, फिर दूसरे दिन जांच कराकर शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया गया है।

इस बारे में बात करने पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव ने बताया कि अदानी विद्या मंदिर में छात्रों से मारपीट की जांच में सूचना सही पायी गई। विद्यालय प्रबंधंन ने बताया कि संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

अदानी विद्या मंदिर के प्राचार्य आशीष पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले निलंबित किया गया, फिर जांच कराकर उसे हटा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news