सरगुजा

विशेष पेंशन शिविर आज
26-Jul-2024 9:32 PM
विशेष पेंशन शिविर आज

राजपुर, 26 जुलाई। शनिवार 27 जुलाई  को लंबित पेंशन प्रकरण स्वत्वों के भुगतान के त्वरित निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सेवानिवृत्त मृत कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण अन्य स्वत्वों का लंबित भुगतान जैसे मामलों का निराकरण किया जाएगा। इस आशय हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में तहत विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत (समरत डी.डी.ओ.) पूर्व में सेवानिवृत्त / मृत (शिक्षक संवर्ग एवं अन्य संवर्ग के) कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रक्ररण / स्वत्वों के भुगतान के त्वरित निराकरण करने हेतु दिनांक 27 जुलाई 2024 दिन शनिवार समय प्रात: 11 से सांय 5 बजे तक, विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय राजपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) में विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त शिविर में जिन-जिन सेवा निवृत्त / मृत कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण / अन्य स्वत्वों का भुगतान लंबित है वे स्वयं / परिजन शिविर में समस्त दजस्तावेज (जारी पी.पी.ओ सेवानिवृत्ति आदेश की प्रति, पेन कार्ड, आधार कार्ड बैंक पास बुक, मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति एवं अन्य दस्तावेज) के साथ उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। सर्व प्राचार्य, हाई स्कूल/उ.मा.वि. समस्त संकुल प्राचार्य समस्त संकुल समन्वयक समस्त प्रधान शिक्षक, प्राथमिक/माध्यमिक शाला विकासखंड राजपुर, जिला बलरामपुर को निर्देशित किया गया है कि आप अपने स्तर से अपने कार्यक्षेत्रान्तर्गत संचालित समरत शालाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तथा मृत कर्मचारियों के परिजनों को सूचित कर बृहद रूप से प्रचार-प्रसार करना/कराना सुनिश्चित करें। ताकि वर्तमान तक लम्बे समय से लंबित पेंशन प्रकरण / स्वत्वों के भुगतान का त्वरित निराकरण नियमानुसार समय-सीमा में किया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news