सरगुजा

सूरजपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी विस घेराव के लिए रायपुर जाएंगे-अनुपम
23-Jul-2024 10:20 PM
सूरजपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी विस घेराव के लिए रायपुर जाएंगे-अनुपम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 23 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने जा रही है। राज्य में भाजपा की नई सरकार के गठन के बाद यह कांग्रेस का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन ने अपने वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों को जि़म्मेदारियां सौंप दी है।

प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता अनुपम फिलिप ने बताया कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था, प्रशासनिक उदासीनता और हत्या, बलात्कार,चाकूबाजी जैसे जघन्य अपराधों की बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस यह प्रदर्शन करने जा रही है। विगत दिनों बलोदाबाजार में घटित आगजनी और खेती के मौसम में किसानों को हो रही खाद-बीज की कमी एवं अन्य किसानी समस्या इस प्रदर्शन के प्रभावी मुद्दे होंगे। बेरोजग़ारी से शिक्षित युवा वर्ग और अनियंत्रित महंगाई से परिवार त्रस्त है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुपम फिलिप ने बताया कि 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। साथ ही  23 जुलाई को केंद्र सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है।

 ऐसे में 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस सक्रियता से जुटी हुई है। सूरजपुर जि़ले से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन विधानसभा घेराव के लिए राजधानी रायपुर जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news