रायपुर

दो साल से कस्टम हाइरिंग योजना की मशीनें खड़ी हैं, किसानों को लाभ नहीं मिल रहा
25-Jul-2024 3:06 PM
दो साल से कस्टम हाइरिंग योजना की मशीनें खड़ी हैं, किसानों को लाभ नहीं मिल रहा

मिंज ने कृषि मंत्री को घेरा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जुलाई।
मानसून सत्र के चौथे दिन किसानों को खेती से लिए सरकारी मशीनों का लाभ न मिलने का मामला उठा। भाजपा विधायक प्रबोध मिंज ने कृषि मंत्री रामविचार से पूछा कि सरगुजा संभागीय कार्यालय में सरकार द्वारा 2021 से 2024 तक किसानों को कस्टम हाइरिंग के तहत कौन कौन सी और कितनी मशीन उपलब्ध कराई गई है। इन मशीनरी का लाभ कितने किसानों को मिला ? मशीने दो साल से खड़ी हैं। मेंटेनेंस,डीजल के लिए पैसे न होने से खड़ी हैं। क्योंकि कृषि अधिकारी को मात्र 5 हजार खर्च का वित्तीय अधिकार है।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि संभागीय कृषि कार्यालय सरगुजा बिलासपुर में दो मशीनरी उपलब्ध कराई गई है जिससे 83 किसानों को सुविधा मिली है। प्रबोध मिंज ने कहा कि मशीनें खराब हैं।किसानों को लाभ नही मिल रहा है। किसानों तक मशीनरी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

मिंज ने सवाल किया कि  सरगुजा जिला में किसानों को जो 1 डायरेक्ट राइस सीडर और 1 मल्टीक्रॉप प्लांटर उपलब्ध कराई गई है इसकी क्या उपयोगिता है? मंत्री नेताम ने बताया कि इसका उपयोग मिट्टी के समतलीकरण और बुवाई के लिए उपलब्ध कराई गई। विधायक ने कहा, इन मशीनों में 83 किसानों को लाभ मिलने की बात कही जा रही है, जबकि पूरे सरगुजा संभाग में हजारों किसान हैं। इसमें न रोटावेटर है, न नागर है। ऐसे में 83 किसानों का केवल नाम का जिक्र किया है। इसमें किसी को लाभ नहीं मिल रहा है।

मंत्री नेताम ने कहा इन 83 किसानों की सूची उपलब्ध करा देंगे। साथ ही अन्य क्षेत्र के किसानों को भी लाभ मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कृषि अधिकारियों के वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाएंगे। कल ही इस पर चर्चा की गई। प्रदेश के अन्य जिलों में भी पद बढ़ाए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news