रायपुर

बूढ़ा तालाब के रखरखाव विद्युत-सुरक्षा व्यवस्था पर निगम, स्मार्ट सिटी की बैठक
25-Jul-2024 8:00 PM
बूढ़ा तालाब के रखरखाव विद्युत-सुरक्षा व्यवस्था पर निगम, स्मार्ट सिटी की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। बूढ़ा तालाब-विवेकानंद सरोवर परिसर के संचालन व रख रखाव की जिम्मेदारी निभा रहे पर्यटन बोर्ड द्वारा नियुक्त कार्य एजेंसी एम.एम.पी. वॉटर स्पोर्ट्स प्रा. लि. की टीम को विस्तृत दिशा निर्देश देने बूढ़ा तालाब परिसर में पर्यटन बोर्ड ने नगर निगम, स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, जीएम (तकनीकी), पी.के. पंचायती, एजीएम इमरान खान, बोर्ड की पर्यटन अधिकारी  भावना श्रीवास्तव, एडवेंचर स्पोर्ट्स शाखा के प्रमुख संतोष रैदास, एम.एम.पी. वॉटर के विजय कुमार शामिल हुए।

बैठक में कार्य एजेंसी से कहा गया कि बूढ़ातालाब परियोजना तथा आईलैंड हेतु किए गए 3 उच्चदाब संयोजन संबंधित फर्म एम.एम.पी. वॉटर स्पोर्ट्स अपने नाम पर नामांतरित करेगी तथा अपनी आवश्यकता अनुसार विद्युत संयोजन में अनुबंधित भार कम या ज्यादा कर सकती है। यह फर्म संपूर्ण बूढ़ातालाब परिसर परिक्रमा स्थल में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करेगी तथा वर्तमान में स्थापित सभी अधोसंरचना, उपकरण एवं विद्युत सामग्री का संचालन एवं संधारण उनके द्वारा किया जाएगा।

इस बैठक में फर्म को यह भी निर्देशित किया गया है कि परिसर का व्यवस्थित रख रखाव विद्युत व सुरक्षा उपकरण, रोशनी व्यवस्था, नागरिकों की मूलभूत सुरक्षा व्यवस्था के साथ बच्चों के लिए मानक स्तर के साथ संचालित करें। एजेंसी से यह भी कहा गया है कि परिसर की सफाई रखी जाएं। इस बैठक में पर्यटन बोर्ड के सहायक अभियंता सतानंद केसरिया, पर्यटन अधिकारी कमलेश सोनवानी, उप अभियंता संदीप दीवान, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंधक संजय अग्रवाल, संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर नेहा पटेल, योगेंद्र साहू, एम.एम.पी. वॉटर स्पोर्ट्स के शुभम शर्मा, प्रदीप जयदेव भी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news