सरगुजा

अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन अशासकीय संकल्प पारित होने पर बांटी मिठाई
27-Jul-2024 9:11 PM
अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन अशासकीय संकल्प पारित होने पर बांटी मिठाई

रेलवे संघर्ष समिति ने विधायकों का माना आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 जुलाई। अंबिकापुर को वृहत्तर रेल नेटवर्क रेणुकूट से जोडऩे अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन का अशासकीय  संकल्प प्रस्ताव छत्तीसगढ़ विधानसभा में 26 जुलाई शुक्रवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया।

 इस संबंध में केंद्र सरकार को भेजे जा रहे संकल्प प्रस्ताव में अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन विस्तार हेतु सभी आवश्यक पहलुओं व जरूरत पर विधानसभा में विस्तार से जानकारी दी। इस संकल्प प्रस्ताव को विधानसभा पटल पर लाने वरिष्ठ विधायक तखतपुर धर्मजीत सिंह सहित छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध  मिंज,अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित अन्य मंत्री व विधायकों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाते हुए चर्चा प्रस्ताव में भाग लिया।

संकल्प प्रस्ताव पारित होने की जानकारी लगते ही अंबिकापुर सहित सरगुजा के सभी क्षेत्र में लोगों ने इक_ा होकर खुशी मनाते हुए मिठाइयां बांटी। मुकेश तिवारी सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारे समाज परिवेश और राजनीति को जन सेवा का बल विधायक धर्मजीत सिंह जैसे निष्काम कर्मयोगियों से मिलता है, जिन्होंने सरगुजा की जन भावना को मुखरित करने का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेकर  अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण के अभियान को विधानसभा से संकल्प पारित कराकर इसे निर्णायक प्रभावी और सशक्त बना दिया है। अंबिकापुर रेल लाइन का विस्तार रेणुकूट तक करने के  संकल्पित पथ पर निरंतर बढ़ते हुए इस आंदोलन की जिजीविषा को विधानसभा में संकल्प पारित होने से नई ऊर्जा मिली है। अब सुनिश्चित हो चला है कि अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन जल्द से जल्द धरातल पर मूर्त रूप लेगा। इस रेल लाइन के संकल्प को विधानसभा से पास करने में शामिल सभी सदस्यों का हृदय से अभिनंदन व आभार।

इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के लिए यह प्रसन्नता की बात है। अंबिकापुर के स्थानीय घड़ी चौक पर  प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चंद्रशेखर तिवारी, मुकेश तिवारी,कैलाश मिश्रा,विद्यानंद मिश्रा, पार्षद रिंकू वर्मा,वेदांत तिवारी, शिवेश सिंह,अजय तिवारी,सर्वजीत पाठक, राजेश मिश्रा, शिव शंकर सिंह, राघवेंद्र सिंह,योगेश सोनी विनायक पांडे,अमित दीवान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news