सरगुजा

ऑक्सीजन पार्क चौराहे पर वन जमीन पर बेजा कब्जा कर दुकानों का निर्माण
27-Jul-2024 9:14 PM
ऑक्सीजन पार्क चौराहे पर वन जमीन पर बेजा कब्जा कर दुकानों का निर्माण

पार्षद ने वन मंडलाधिकारी को दी लिखित में सप्रमाण शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 जुलाई। ग्राम पंचायत खैरबार के ऑक्सीजन पार्क चौक में वन विभाग की भूमि को दिनदहाड़े कब्जा कर अहाता निर्माण एवं 4 दुकान निर्माण करने की शिकायत पार्षद आलोक दुबे ने वन मंडलाधिकारी सरगुजा से की है।

पार्षद श्री दुबे ने कहा कि वन विभाग के रिजर्व फारेस्ट की जमीन बीट क्रमांक 2581, 2582 की बेशकीमती जमीन जो ऑक्सीजन पॉर्क के रास्ते में जाने वाले चौराहे पर पड़ती है, उसको खुलेआम इस चौक पर कब्जा कर अहाते (चार दिवारी) का निर्माण किया जा रहा है, उस बीट के सिपाही, दरोगा के निगाह में यह अहाता चार दिवारी का निर्माण नहीं दिख रहा है, साथ ही क्षेत्र के वन परिक्षेत्राधिकारी एवं एसडीओ फॉरेस्ट को भी इसकी जानकारी न होना जांच का विषय है। अहाता निर्माण करने वाला व्यक्ति इसके पीछे वन विभाग की भूमि पर चार दुकान एवं मकान का निर्माण कैसे कर लिया, यह भी जांच का विषय है।

खैरबार एवं बधियाचुआं अम्बिकापुर से लगे वन क्षेत्र है। यहां वन विभाग के अमले के निष्क्रियता के कारण भारी मात्रा में संरक्षित वन क्षेत्र में कब्जा होना चिंता की बात है। और बार-बार वन क्षेत्र में अवैध कब्जे की मेरे द्वारा लगातार आपको एवं आपके उच्च अधिकारियों को लिखित में सप्रमाण शिकायत करने के बाद भी यह अवैध कब्जे का न रुकना गंभीर जांच का विषय है।

पार्षद में मांग करते हुए कहा कि तत्काल एक टीम को भेजकर वन विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के निर्माण को तत्काल रोकें एवं दिन-दहाड़े संरक्षित वन भूमि पर हो रहे इस अवैध निर्माण को देखते हुए भी सूचना नहीं देने वाले अपने नीचले अमले पर शोकाज नोटिस एवं हो सके तो निलंबन की कार्यवाही की अनुशंसा करें। तभी आपके नीचे के अमले संरक्षित वन क्षेत्र में कब्जा रोकने हेतु सक्रिय पहल कर सकेंगे।

नहीं कर सकता शादी घर एवं दुकान का निर्माण

पार्षद श्री दुबे ने कहा कि इस चार दिवारी का निर्माण एवं इनमें बने दुकानों का निर्माण संरक्षित वन भूमि में हो रहा है, अगर यह वन अधिकार मान्यता पत्र पर मिले जमीन पर भी हो रहा है तो इसके शर्त अनुसार इस पट्टे पर जीविकापार्जन हेतु सिर्फ खेती-किसानी ही कर सकता है और निवास बना सकता है। इसमें शादी घर एवं दुकान का निर्माण नहीं कर सकता है।

डीएफओ ने होने लगाई रोक, बंद कराया काम

पार्षद आलोक दुबे की शिकायत पर डीएफओ ने उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए निर्माण पर रोक लगाते हुए कार्य को बंद करा दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news