सरगुजा

सैनिक स्कूल रीवा के स्थापना दिवस पर मिलन समारोह
27-Jul-2024 9:12 PM
सैनिक स्कूल रीवा के स्थापना दिवस पर मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,27 जुलाई। सैनिक स्कूल रीवा के स्थापना दिवस पर सरगुजा संभाग के छात्रों का मिलन समारोह शुक्रवार को होटल पंचानन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अंबिकापुर में निवासरत रीवा सैनिक स्कूल के  छात्र सपरिवार सम्मलित हुए एवं विद्यालय की पुरानी परिपाटी का अनुसरण करते रसीले आमों का सेवन किया।

विदित हो कि अंबिकापुर में सैनिक स्कूल की स्थापना होने से पूर्व अविभाजित मध्यप्रदेश का इकलौता सैनिक स्कूल, रीवा में सन 1962 में स्थापित किया गया था, जिसमें शिक्षण प्राप्त कर अनेक छात्रों ने अप्रतिम सफलताएं पाई हैं और राष्ट्र एवं समाज को गौरवान्वित किया है। हाल ही में नियुक्त हुए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी एवं नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी इसी प्रतिष्ठित संसथान के छात्र रहे हैं।

सरगुजा अंचल से भी इस विद्यालय के काफी छात्र रहे हैं, जिन्होंने वहां पढ़ाई पूरी कर अनेक क्षेत्रों में सफलताएं अर्जित की है।

मुख्य अतिथि  कर्नल अविनाश रावल, वर्तमान प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा एवं विशिष्ठ अतिथि कैप्टेन ( भा. नौ. से. )उम्मेद सिंह राणा,जिला सैनिक अधिकारी सरगुजा को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया, इसके पश्चात अंबिकापुर में स्थान्तरित हो कर आये एक और  छात्र आशीष श्रीवास्तव एवं उनके परिवार का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। तत्पश्चात कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य एवं बलिदानों का स्मरण कर 2 मिनट का मौन रखा गया।

कर्नल रावल ने बताया कि किर्नल नारंग (प्रथम प्राचार्य, सैनिक स्कूल रीवा) की पहल ने इस  मैंगोपार्टी की रीत रखी तथा किस तरह आज भी सैनिक स्कूल के छात्र सियाचिन से लेकर सीएटल तक इस परंपरा का निर्वाहन उसी जोश खरोश से कर रहे हैं।

नेवल पायलट रहे कैप्टेन चरण ने अपने व्यक्तत्व में नौ सेना के अपने लम्बे कार्यकाल के अनुभवों को सबके साथ साझा किया।

 इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ब्रजेश पांडेय,अजय इंगोले,राजेश सिंह ,राजेश सिंह सिसोदिया,गोपाल कृष्ण अम्बस्थ , आशीष श्रीवास्तव,मदन मोहन पटेल,संतोष सिंह,प्रियंक गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।सैनिक स्कूल रीवा के अलावा सैनिक स्कूल अंबिकापुर के 4 छात्र एवं सैनिक स्कूल कुंजपुरा ( हरयाणा ) के भी एक छात्र ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news