बलौदा बाजार

1690 लखपति दीदीयों का सम्मान
26-Aug-2024 4:41 PM
1690 लखपति दीदीयों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 अगस्त। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकासखण्ड और कलस्टर स्तर पर 1690 लखपति दीदीयों को सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में विकासखण्ड बलौदाबाजार में 65 स्व-सहायता समूह को 1 करोड़ 27 लाख 50 हजार बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है।

 विकासखण्ड भाटापारा में  44 स्व-सहायता समूह को 1करोड़ 14लाख बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है।

विकासखण्ड कसडोल में 56 स्व-सहायता समूह को 97लाख 40हजार बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है।

 विकासखण्ड पलारी में 55 स्व-सहायता समूह को 1करोड़ 26लाख बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया तथा विकासखण्ड सिमगा में 57 स्व-सहायता समूह को 1करोड़ 15लाख 50हजार, रूपये का बैंक ऋण वितरण किया गया एवं 410 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है।

 ग्रामीण विकास मंत्रालय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव से देश भर के लखपति दीदीयों को वर्चुवल माध्यम से संबोधित किया। इस कड़ी में जिले में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 277 महिला स्व सहायता समूहों को पांच करोड़ अस्सी लाख चालीस हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया, साथ ही रिवाल्विंग फंड एवं सीआईएफ का वितरण किया गया तथा 1690 नई लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

इस मौके पर जनपद पंचायत बलौदाबाजारअध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, जनपद सदस्य राजाराम ध्रुव, सीईओ जनपद बलौदाबाजार सुरेष कंवर, एल.बी.एम बिनय चौहान, बैंकर्स एवं पीआरपी सहित महिला स्व-सहायता समूह की दीदियाँ उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news