बलौदा बाजार

बजट के अनुरूप मानदेय दिए जाने हाईकोर्ट में याचिका दायर
29-Aug-2024 7:35 PM
बजट के अनुरूप मानदेय दिए जाने हाईकोर्ट में याचिका दायर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अगस्त। प्रदेश में कार्यरत लगभग 17 हजार राजस्व ग्राम अधिकारी (ग्राम पटेल) के लिए निवर्तमान भूपेश सरकार के द्वारा भरोसे की बजट वर्ष 2023 /24 में ग्राम पटेलों को 3 हजार रुपए मासिक मानदेय दिए जाने का बजट लाया गया था, जिसे आज पर्यंत लागू नहीं किया गया है, जिससे क्षुब्ध होकर 28 अगस्त को  प्रदेश के राजस्व ग्राम अधिकारी(ग्राम पटेल)  संघ ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में जनहित याचिका दायर की है।

संगठन की ओर से अधिकृत वरिष्ट अधिवक्ता के पी साहू के द्वारा संगठन की आम सहमति से यह याचिका दायर किया गया, जिसमें संगठन की ओर से हाईकोर्ट के लिए प्रतिनिधि के रूप में कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार एवं शोभनाथ गुप्ता प्रदेश महासचिव छ.ग. को नियुक्त किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से कृष्णा राम जैन प्रदेश अध्यक्ष, शोभनाथ गुप्ता प्रदेश महासचिव छ.ग., कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम संघ बलौदाबाजार आनंद कश्यप संभागीय अध्यक्ष बस्तर, केशराम पंकज जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़, कृष्ण चन्द्र पटेल कोषाध्यक्ष मानदीप, मलेछ राम पटेल अध्यक्ष सोनाखान, अमरनाथ कश्यप तहसील अध्यक्ष शिवरीनारायण , ईश्वर प्रसाद पटेल उपाध्यक्ष शिवरीनारायण, संतोष कुमार कश्यप सचिव शिवरीनारायण, नोखेलाल कश्यप , कवल प्रसाद राय सागर अमलीडीह, प्रेमराज राजवाड़े अंबिकापुर, धनीराम साहू अध्यक्ष भटगांव, बुद्धेश्वर चंद्र अध्यक्ष बिलाईगढ़, अवध राम बनर्जी बिलाईगढ़, सत्यदेव साहू कोषाध्यक्ष पुर गांव, खगेंद्र बंजारे, रघुनाथ चंद्रा चिकनीडीह, अकलसाय शांडिल्य राजपुर, आनंद राम राजवाडे अंबिकापुर, कुंभाराम पोयम बस्तर, कल्याण बघेल बस्तर, प्रीतम राम राजवाडे अंबिकापुर सरगुजा, धनीराम कुडिय़ामी बस्तर, धनीराम करकली पश्चिम, प्रेमराज गावडे केशकाल, लक्ष्मण चंद्राकर पंडरिया, फूलचंद साहू पंडरिया, गुलाबी राम पंडरिया, हरि प्रसाद बंजारे कुलारी पंडरिया, धनाराम कश्यप पेंडारी पंडरिया, अवधेश कुमार पटेल पडक़ी कल पंडरिया, नंदकुमार चंद्रवंशी पडक़ी कला पंडरिया, संतु राम कश्यप बस्तानार जिला बस्तर, सहित भारी संख्या में राजस्व ग्राम अधिकारी (ग्राम पटेल) उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news