बलौदा बाजार

जनदर्शन में 48 आवेदन
28-Aug-2024 3:44 PM
जनदर्शन में 48 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अगस्त।
 जन दर्शन में कल अलग-अलग समस्याओं के निराकरण के लिए 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए  निराकरण के निर्देश दिए। 

जनदर्शन में 3 दिव्यांगों के कृत्रिम उपकरण हेतु माप लिया गया जिसमें ग्राम हरदी के चेतन लाल साहू,ग्राम अमेरा योगेश कुमार ध्रुव एवं जरौद के मोहन लाल कुर्रे शामिल है। इसी तरह कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मटिया निवासी दिव्यांग मनोज चेलक ने दिव्यांग राशन कार्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर खाद्य अधिकारी को राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्हें एक घंटे के भीतर ही राशन कार्ड बनाकर कलेक्टर सोनी के हाथों प्रदान किया गया। तत्काल राशन कार्ड मिलने पर मनोज चेलक ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

जनदर्शन में ग्राम अहिल्दा के ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत महिला स्व- सहायता को ई-रिक्शा के मरम्मत हेतु राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर कलेक्टर बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए समय सीमा में प्रकरण को निराकरण करने कहा है। 

इसी तरह ग्राम पंचायत देवगांव अंतर्गत ग्राम गोलाझर के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु निस्तारी वन जगह उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।
जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम, एसडीओ फारेस्ट एवं जनपद पंचायत सीईओं को संयुक्त रूप से मुआयना करने के निर्देश देते हुए जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। इसी तरह ग्राम गिधपुरी के ग्रामीणों द्वारा सरपंच व सचिव के विरूध्द 14वें वित्त का राशि गबन हेतु शिकायत दर्ज कराई है जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। भाटापारा नगर निवासी 62 वर्षीय सुखचैन भास्कर एवं ग्राम मटिया निवासी 60 वर्षीय रामायण बाई चेलक ने वृध्दापेंशन आवेदन प्रस्तुत किए गए है। जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को जांच कर पात्रता अनुसार आवेदन का  निराकरण करने निर्देश दिए है। 

ग्राम सीसदेवरी के दुलार सिंग सारथी द्वारा पत्नि मालती बाई सारथी की मृत्यु उपरांत युको बैंक पलारी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्लेम राशि नहीं मिलने के संबंध आवेदन प्रस्तुत किए जिस पर कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को 3 दिवस के भीतर ही वस्तु स्थिति स्पष्ट कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार,नए राशन कार्ड निर्माण, रोजगार की मांग,सडक़ नाली निर्माण, आईअतिक्रमण हटाने,मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news