बलौदा बाजार

सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
28-Aug-2024 6:52 PM
सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 अगस्त।  बहुचर्चित सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड शिरीष पांडे को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में बड़ा खुलासा होगा। कम से कम इतना तो पता चल पाएगा कि शहर में यह रैकेट कब से चल रहा था। कितने इसके शिकार हुए और उनसे कितने की वसूली हुई।

आरोप है कि रईसों और रिटायर्ड अफसर कर्मियों को लड़कियों की पेशकश शिरीष ही करता था। पीडि़तों के बयान में भी ये बात सामने आई है। लडक़ी मीटिंग के लिए आई, इस दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो निकाल लिए जाते। फिर शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल। रैकेट का दूसरा व्यक्ति संबंधित व्यक्ति को कॉल कर कहता था कि लडक़ी तुमसे मिलने आई थी, उसका वीडियो बन गया है। अब तुम्हारे खिलाफ पुलिस के पास जाने वाली है, बचाना है तो पैसे दो। इस तरह डरा कर लोगों को लूटा जाता था। बदनामी के डर से काफी लोग अब तक आगे नहीं आए। कुछ हिम्मत दिखाकर आगे आए, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पांच पहले ही पकड़े जा चुके हैं

मामले में पांच आरोपियों मोती उर्फ प्रत्यूष मरैया, महान मिश्रा, रवीना टंडन, दुर्गा टंडन, पुष्प माला फेकर की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। बलौदाबाजार के सिविल लाइन में रहने वाला मास्टरमाइंड शिरीष पांडे फरार चल रहा था।

पुलिस की माने तो उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गई। इसी बीच साइबर सेल से मिले इनपुट के बाद शिरीष को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने डरा धमकाकर लोगों से वसूली करने की बात स्वीकार की है। पूछताछ पूरी होने के बाद मामले में पूर्व में दर्ज दो अपराध के अलावा चार नई धाराएं भी जोड़ी गई हैं। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news