बलौदा बाजार

पलारी ब्लॉक के गिधपुरी में उल्टी दस्त से 22 बीमार
30-Aug-2024 3:24 PM
पलारी ब्लॉक के गिधपुरी में उल्टी दस्त से 22 बीमार

डेढ़ महीने में डायरिया से 3 मौतें, 250 रोगी मिल चुके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 अगस्त।
पलारी ब्लॉक में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी गिधपुरी के लोग इसकी चपेट में हैं। दो- दिन में यहां 22 केस मिल चुके हैं। इनमें 6 नए मरीज गुरुवार को मिले हैं। मरीजों को इलाज कर जल्द छुट्टी दी जा रही है ताकि संक्रमण और ना बढ़े। अभी 10 लोगों का घर पर और दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गांव में कैंप लगाया है पिछले डेढ़ महीने में ब्लॉक में अलग-अलग गांव में करीब 250 लोग डायरिया से पीडि़त हो चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रकोप लेटेरा में था। फिर जारा खपरी और टेमरी में प्रकोप बढ़ा। ब्लॉक में डायरिया से तीन मौत भी हो चुकी है।
पलारी ब्लॉक के गिधपुरी गांव में दूषित पानी की आपूर्ति के कारण उल्टी दस्त के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जांच में पता चला है कि नल जल का पाइप लीकेज है। जिससे पानी दूषित होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। 

इस स्थिति में नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार गांव और अस्पताल का दौरा कर रहे हैं। गांव से अपील की जा रही है कि वह दूषित पानी का सेवन न करें और पानी को उबालकर पिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द इस समस्या पर काबू पाया जा सके। 

इन गांव में रहा डायरिया का प्रकोप 
ब्लॉक के वैसे तो कई गांव में लोग डायरिया पीडि़त रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में अलग-अलग गांव से लोग डायरिया पीडि़त होकर अस्पताल पहुंचाते रहे। लेकिन जारा खपरी टेमरी में प्रकोप के दौरान एक-एक मरीज की मौत हो गई। 
एक और मौत डायरिया से हुई थी जिसकी पुष्टि नहीं की गई। लेटेरा सबसे ज्यादा प्रभावित गांव था अभी इन गांव की स्थिति ठीक है। 

अमला घर जा जाकर बांट रहा दवाई 
मैदानी कर्मचारी मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे एवं ताजा भोजन एवं पानी उबालकर पीने की सलाह के साथ-साथ किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तत्काल मितानिन और सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए जाने का सलाह दे रहे हैं। 

दूषित पानी पीकर लोग हो रहे बीमार- बीएमओ 
डॉ. बी एस ध्रुव ने बताया कि ग्राम गिधपुरी में उल्टी दस्त के मामले हैं। स्थिति नियंत्रण पर है, वहां से 6 मरीज आए थे, जिनका उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। वहीं गांव में पानी टंकी के नीचे का वॉल लीकेज है, पाइप लाइन में पानी की आपूर्ति उसी से हो रही है जिससे लोग दूषित पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news