बलौदा बाजार

आत्मानन्द स्कूल के दो छात्र पीएटी में सफल, सम्मानित
29-Aug-2024 7:20 PM
आत्मानन्द स्कूल के दो छात्र पीएटी में सफल, सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अगस्त। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाहोद के दो विद्यार्थियों, दीपक कुमार पटेल और यशवंत साहू ने पीएटी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शासकीय सीट हासिल की है। अब उनका कृषि वैज्ञानिक बनने का सपना साकार होने जा रहा है, और दोनों छात्र कृषि महाविद्यालय, भाटापारा में प्रवेश लेने जा रहे हैं। विद्यार्थियों के चयन से विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार, हिमांशु भारतीय ने दीपक कुमार पटेल और यशवंत साहू का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से बात करते हुए कृषि क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कई अवसर हैं, जैसे कृषि वैज्ञानिक, कृषि इंजीनियर, कृषि विकास अधिकारी, भूनिर्माण प्रबंधक, फसल परीक्षण अधिकारी, कृषि अधिकारी, फूड सुपरवाइजर, खोजकर्ता, कृषि फसल अधिकारी, मृदा अभियंता, प्रयोगशाला तकनीशियन, आदि।

इस अवसर पर जिला शिक्षा ने विद्यालय के प्राचार्य कौशिक मुनि त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की और कृषि शिक्षकों दीनानाथ पैकरा, यशवंत श्रीवास, और ऋतु भारती की तारीफ की और भविष्य में अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य त्रिपाठी ने की आर्थिक मदद

आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य कौशिक मुनि त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के एडमिशन में आ रही आर्थिक दिक्कत को दूर करने के लिए तत्काल प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में ‘डोर’ नामक एक प्रोजेक्ट संचालित है, जिसके तहत विद्यार्थियों को नीट, पीएटी , जेईई, पीईटी  जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी और तैयारी करवाई जाती है। विद्यालय में करीब 826 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और उन्हें इस प्रोजेक्ट का फायदा मिल रहा है।

प्राचार्य त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय के कृषि शिक्षक विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और कृषि संकाय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने इन प्रयासों का श्रेय जिला शिक्षा अधिकारी को दिया, जिनके मार्गदर्शन में इस प्रकार की कक्षाओं का संचालन संभव हो पा रहा है।

कृषि शिक्षक शेखर श्रीवास ने कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यालय परिवार समर्पित भाव से अपना योगदान दे रहा है और ‘डोर’ प्रोजेक्ट एक ऐसा माध्यम है जिससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकते हैं। ज्ञात हो कि विद्यालय ने कुछ महीने पहले ही ‘डोर’ नाम की एक मैगजीन लॉन्च की थी, जिसमें विद्यालय की गतिविधियों को शामिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news