बलौदा बाजार

5 लाख से अधिक को खिलाई जाएगी कृमिनाशक गोली
27-Aug-2024 2:52 PM
 5 लाख से अधिक को खिलाई जाएगी कृमिनाशक गोली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 अगस्त।  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत 29 अगस्त को जिले के सभी आंगनवाड़ी, शासकीय अशासकीय तथा अनुदान प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, मदरसे, निजी स्कूल, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 1 से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों और किशोर -किशोरियों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल 400 मिग्रा का सेवन कराया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने दी । उन्होंने बताया कि, छूटे हुए बच्चों के लिए मॉप अप दिवस 4 सितंबर निर्धारित किया गया है। इसमें 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चूरा कर पानी में मिलाकर चम्मच में देना है । 2 से 3 वर्ष को पूरी एक गोली चूरा बना कर पानी में,जबकि 3 से 5 तथा 5 से 19 वर्ष तक को एक पूरी गोली चबा कर पानी के साथ सेवन करना है। पेट में दर्द, कमज़ोरी, वजन कम होना, चिड़चिड़ापन, खून की कमी ये कुछ लक्षण हैं जो कृमि संक्रमण को प्रकट करते हैं। संक्रमित भोजन, साफ-सफाई न रखना, पालतू जानवरों से यह संक्रमण हो सकता है। कृमि कई प्रकार के होते हैं जिसमें से टेपवर्म, राउंडवॉर्म, पिनवर्म या थ्रेडवर्म और हुकवर्म प्रमुख हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा के अनुसार जिले में कुल 5 लाख 28 हज़ार 8 सौ 3 हितग्राहियों को दवाई का सेवन कराए जाने का लक्ष्य है। इसमें विकास बलौदा बाज़ार में 1 लाख 22 हजार 399,भाटापारा 99 हजार 640,कसडोल 1 लाख 6695,पलारी 99 हजार 93 तथा सिमगा में 1 लाख 976 हितग्राही लक्षित हैं।

कलेक्टर दीपक सोनी ने इसमें अन्य विभागों जैसे महिला और बाल विकास, शिक्षा, पंचायत को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अधिकतम हितग्राहियों तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जिले के पालकों से अपील की है की कृमि नाशक दवाई का अपने बच्चों को सेवन अवश्य कराएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news