बलौदा बाजार

उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन
31-Aug-2024 9:18 PM
उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 31 अगस्त। स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से 21 अगस्त से 2 अक्टूबर तक उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसी आयोजन के तहत 28 अगस्त को लवन शासकीय महाविद्यालय में प्रोत्साहन का कार्यक्रम छात्रों के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वाबलंबी भारत अभियान रायपुर बिलासपुर विभाग पूर्णकालिक प्रमुख शंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे  कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों के समक्ष नौकरी व रोजगार की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वरोजगार व उद्यमिता मैं अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।  छात्रों के सामने अनेक अनेक युवा व्यापारियों का उदाहरण सामने रखा वह उनसे सीखने और अपने पढ़ाई के साथ-साथ इस स्वरोजगार के विषय में भी सोचने के लिए प्रेरित किया। 

कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अजय मिश्रा ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया और इस दिशा में कदम उठाने के लिए सहयोग करने की बात रखी।  इसी अभियान के तहत बलौदा बाजार जिले में स्वावलंबन केंद्र की बैठक रखी गई। बैठक में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रिंसिपल जय नारायण केसरवानी, ज्ञानेशु वर्मा, सौरभ साहू व अन्य नगर के युवा उपस्थित थे।  स्वावलंबन केंद्र जिले में स्वरोजगार, व्यापार, स्टार्टअप में युवाओं के मदद के लिए स्थापित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news