बलौदा बाजार

पूर्व सीएम बघेल ने की श्रीराम की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना
29-Aug-2024 7:37 PM
पूर्व सीएम बघेल ने की श्रीराम की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 29 अगस्त। श्रीअखंड राम नाम सप्ताह के समापन अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती उतारी तथा पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश वासियों की खुशहाली की मंगलकामना की। वहीं उन्होंने राम भक्तों की भजन मंडलियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका सम्मान भी किया। अपने प्रवास के दौरान बघेल भाटापारा विधायक इंद्र साव के निवास पहुंच कर परिजनों से मुलाकात करते हुए पत्रकारों से भी चर्चा की।

विधायक इंद्र साव के विशेष आग्रह पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार की दोपहर नगर आगमन हुआ। जहां नाका नंबर एक पर कांग्रेसजनों, युवा कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें मोटर सायकल रैली के माध्यम से कांग्रेस भवन तक लाए, जहां पुन:विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में उपस्थित कांग्रेस जनों ने बघेल का जोरदार स्वागत किया। श्री बघेल और विधायक साव ने कांग्रेस भवन में स्थित महात्मा गांधी की आदमकद मूर्ति में माल्यार्पण कर कांग्रेस भवन से पैदल ही राम सप्ताह मंडप के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए जहां उनके आगे आगे  रंग बिरंगे वेश भूषा में आई भजन मंडलिया नाचते गाते चल रही थी।

इस बीच बघेल सडक़ के दोनों ओर खड़े लोगों, कारोबारी का हाथ उठा कर अभिवादन करते चल रहे थे। राम सप्ताह मंडप पहुंच कर बघेल ने प्रभु राम के रथ का दर्शन किया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश वासियों की तरक्की और खुशहाली की कामना की।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेसजनों द्वारा भजन मंडलियों के स्वागत हेतु बनाए गए मंच पर पहुंचे और प्रदेश के विभिन्न जिलों के अनेक कस्बों, नगरों से आई भजन मंडलियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका श्रीफल, भगवान की प्रतिमा और नकद राशि देकर उनका सम्मान किया।

इस दौरान बघेल ने अनेक टोलियों से उनके गांव, खेती बाड़ी, फसल और बारिश के बारे में भी पूछताछ की। कांग्रेस के इस मंच पर विधायक इंद्र साव के अलावा, विकास उपाध्याय एवं काफी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन,पार्टी के पदाधिकारी गण मंच पर आसीन थे। मंच पर विधायक इंद्र साव ने प्रदेश के पूर्व मुखिया बघेल को कष्टकला से निर्मित भगवान राम की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में दी।

रामभक्तों की टोलियों का नकद राशि से सम्मानित करने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक इंद्र साव के निवास पहुंचे,जहां उनका आत्मीय स्वागत विधायक और उनके परिजनों ने किया। इस दौरान बघेल  लगभग 1 घंटा तक रहे और परिजनों के साथ  पारिवारिक चर्चा की। इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने बघेल  को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news