बलौदा बाजार

विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब तीन सितंबर तक जेल में रहेंगे
28-Aug-2024 2:30 PM
विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब तीन सितंबर  तक जेल में रहेंगे

बलौदाबाजार हिंसा में हुई थी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 अगस्त। बलौदाबाजार हिंसा मामले के आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड तीन सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

 सीजेएम कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में सेंट्रल जेल रायपुर भेजा था, जहां से उन्हें मंगलवार को बलौदाबाजार न्यायालय में पेश किया गया। पेशी के बाद देवेंद्र यादव की रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई, वहीं देवेंद्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने आरोप लगाए कि पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है। पुलिस रिमांड लेकर झूठे साक्ष्य बनाने का काम कर रही है।  देवेंद्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा का कहना है कि आज भी पुलिस के द्वारा कोई भी आरोप पत्र उनके विरुद्ध पेश नहीं किया गया है।

हमारे द्वारा देवेंद्र यादव को पुलिस रिमांड दिए जाने पर आपत्ति दर्ज की गई है। पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है, इसलिए समय मांगकर उनके विरुद्ध साक्ष्य गढऩे का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए हमने न्यायालय से उन्हें डिस्चार्ज करने की मांग की, लेकिन न्यायालय ने मांग खारिज करते हुए पुलिस को अभियोग पत्र पेश करने के लिए 3 सितंबर तक का समय दिया है। आगे चार्जशीट पेश करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे देवेंद्र यादव

इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। इस बार देवेंद्र के वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के लिए आवेदन नहीं लगाया। पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। इसके पहले 20 अगस्त को देवेंद्र यादव की पेशी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी।

सीजेएम कोर्ट में किया जाएगा पेश

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं, इसी सिलसिले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी इस लिस्ट में आया था।

शनिवार 17 अगस्त देवेंद्र यादव को पुलिस भिलाई निवास से गिरफ्तार करके लाई थी। इस दौरान देवेंद्र यादव के समर्थकों के साथ पुलिस की झूमाझटकी भी हुई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news