बलौदा बाजार

दावनबोड़ में मना विश्व आदिवासी दिवस
27-Aug-2024 2:49 PM
दावनबोड़ में मना विश्व आदिवासी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 अगस्त। ग्राम दावनबोड में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे अभिनव यदु जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, एवं प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी,आदिवासी समाज एवं उपस्थित अतिथि के द्वारा इष्ट देव बूढ़ा देव की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कलश यात्रा निकालकर पूरे ग्राम में घुमाया गया एवं आदिवासी संस्कृति के प्रतीक नृत्यों को बेहद ही मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया गया, मुख्यअतिथि एवं अतिथियों द्वारा सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश ध्रुव जनपद सभापति, विशेष अतिथि के रूप में क्रमश समाज प्रमुख मनोहर लाल मंडावीउपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, भानु नेताम सचिव सर्व आदिवासी समाज,जगदीश छेवईहा अध्यक्ष ब्लॉक भाटापारा, यमन मंडावी कार्यकारणी सदस्य सर्व आदिवासी समाज, हेमंत नेताम कार्यकारणी सदस्य, मनोहर लाल मंडावी उपाध्यक्ष सर्व अविवासी समाज बलौदाबजार, जनक राम ध्रुव रायपंच, रामाधार ध्रुव पूर्व मंत्री टिकुलिया चक,धमक राम ध्रुव पूर्व दीवान टिकुलिया चक, निहाली ध्रुव, विष्णु ध्रुव, अमर सिंह ध्रुव, रोमनाथ ध्रुव, सचिव टिकुलिया चक, तिजुराम ध्रुव, नोहर सिंह ध्रुव, अमृतमलाल ध्रुव, प्रकाश ध्रुव एवं प्रमुख रूप से आदिवासी समाज एवं आसपास ग्राम के लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news