सरगुजा

स्वर्णकार वेलफेयर एसो. ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
01-Sep-2024 10:46 PM
स्वर्णकार वेलफेयर एसो. ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,1 सितंबर। स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीके सोनी ने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्वर्णकार समाज के कल्याण के लिए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करने आर एस विश्वकर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग को ज्ञापन सौंपा।

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी ने मिलकर यह मांग रखी कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़ी आबादी सुनारों की है जो पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं जो प्राकृतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। सोनार जाति के अधिकांश लोग स्वर्ण आभूषणों से निर्माता एवं विक्रेता है। इस व्यवसाय के जुड़े लाखों कारीगरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत चिंताजनक है जिनके उत्थान की आवश्यकता है।

इन कारीगरों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्वर्णकारों के लिए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से उनके बेहतर प्रशिक्षण, ऋण तथा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है  तथा मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पिछड़ा वर्ग के स्वर्णकारों के लिए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करने की अनुशंसा शासन को भेजने का निवेदन किया गया।

उक्त ज्ञापन देने हेतु स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीके सोनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश सोनी, सरगुजा युवा स्वर्णकार के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, पूर्व पार्षद सिंधू सोनी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news