जशपुर

सडक़ किनारे दुकान लगाने पर होगी जब्ती की कार्रवाई-सीएमओ
27-Dec-2020 5:55 PM
 सडक़ किनारे  दुकान लगाने पर होगी जब्ती की कार्रवाई-सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 दिसंबर।
  सोमवार से साप्ताहिक बाजार लगाने की  अनुमति मिल गई है। नगर पंचायत के साप्ताहिक बाजार की  साफ सफाई कराया गया। 

नगरपंचायत के सीएमओ जयमंगल सिंह परिहार ने बताया कि अब पूर्व के बाजार स्थल में बाजार लगाने की अनुमति दे दी गई है। सभी सडक़ किनारे लगा रहे दुकानदार सहित सब्जी एवं अन्य दुकानों को सोमवार से जशपुर मार्ग के पास पूर्व जगह में बाजार लगाए हमारे द्वारा इस बाबत शहर में मुनादी करा दी गई थी  हमारे कर्मचारी एवं सफाई कर्मी साप्ताहिक बाजार स्थल का पूरी तरह से साफ सफाई कर चुके है । रविवार को भी पुन: जेसीबी से कुछ जगहों को ठीक किया जा रहा है। सफाई कर्मी भी अपने कार्य मे लगे है। शनिवार को सडक़ किनारे लगा रहे सभी दुकानदारों को सोमवार से साप्ताहिक बाजार में ही दुकान लगाने कहा गया है। अब अगर मंगलवार से सडक़ किनारे  दुकानदार दुकान लगाए पाए जाएंगे तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। 

सडक़ किनारे दुकान लगाने से सडक़ की आवाजाही में भारी मुश्किलें सामने आ रही है। गाडिय़ों को साइड लेने और अत्यधिक जाम से घण्टो घण्टो तक जाम में लोगो को फसना पड़ रहा है। इन सभी बातों को लेकर सभी दुकानदारों को साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने कहा गया है। जिससे स्थिति पूरी तरह सामान्य हो संके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news