सरगुजा

दिव्यांग बेलाबाई को एमएमयू की सुविधा से मिली राहत
27-Dec-2020 9:04 PM
   दिव्यांग बेलाबाई को एमएमयू  की सुविधा से मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 दिसम्बर। दिव्यांग बेलाबाई को एमएमयू की सुविधा से राहत मिली। नि:शुल्क इलाज व दवा पाकर उसने इस योजना की प्रशंसा की।

अम्बिकापुर के जोड़ा पीपल निवासी 54 वर्षीय दिव्यांग बेलाबाई का परिवार रोजी मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता है। बेलाबाई पैर से दिव्यांग होने के कारण लकड़ी के सहारे चलती-फिरती है। गठिया बात तथा घुटनो में दर्द की शिकायत से परेशान रहती है। पड़ोसियों ने बेलाबाई को बताया कि एक बस हमारे मुहल्ले  में आई है और उसमे डॉक्टर हैं जो सभी लोगों का नि:शुल्क ईलाज कर रहे हैं। यह जानकर बेला बाई बहुत प्रसन्न हुई। वह तत्काल मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट जोड़ा तालाब के पास गई। वहां पर डॉक्टर के द्वारा जांच करवाकर उचित दवा का वितरण दिया गया। इसके साथ ही उनको उपचार के उपरांत उचित चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। नि:शुल्क इलाज व दवा पाकर वह इस योजना की भूरी भूरी प्रशंसा करने लगी।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन अलग-अलग निगम क्षेत्र में भ्रमण कर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही हैं। इस योजना का उद्देश्य स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जॉच, उपचार एवं दवाईयां उपलब्ध कराना है।

नगर निगम के आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में 54 शहरी क्षेत्र में शिविर लगाकर लगभग 3 हजार 513 से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। मेडिकल टीम के द्वारा दिव्यांग, बुजुर्ग तथा असमर्थ लोगों के घर जाकर नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। बसों का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। बस में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट के साथ और अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहते हैं। बस में कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है। जहाँ पर तत्काल लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news