सरगुजा

एकजुट होकर काम करने का आह्वान मूर्ति स्थापना के लिए भूमिपूजन
28-Dec-2020 8:56 PM
 एकजुट होकर काम करने का आह्वान   मूर्ति स्थापना के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 28 दिसंबर। विकासखण्ड लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलखरिखा में 27 दिसम्बर को गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें गोंडवाना समाज के महान युग पुरूषों के प्रतिमा स्थापित किये जाने को लेकर चर्चा की गई। राय शुमारी उपरांत ग्राम पंचायत बेलखरिखा के सीमा क्षेत्र चौक पर महाराजा संग्राम शाह मरावी, ग्राम पंचायत तूरना के सीमा क्षेत्र में शंकर शाह प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर बाकायदा भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोड महासभा जिला शाखा सरगुजा के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह मरकाम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र सिंह मरावी, विशिष्ट अतिथि सोमार साय मरावी, कुमार सिंह टेकाम लबेद सिंह धुर्वे, श्रीमती राजकुमारी मरावी, पूर्व जपं सदस्य, अतिबल मरावी, प्रहलाद मरकाम सुभाष मरकाम रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुकराम टेकाम? अधिवक्ता, ने किया।

 सर्वप्रथम ग्राम तूरना में भूमिपूजन कर महाराजा शंकर शाह चौक का आधारशिला रखा गया तथा नामांकरण किया गया ग्राम बेलखरिखा में महाराजा संग्राम शाह चौक का आधारशिला रख नामांकरण किया गया। बाद इसके मंचासीनों में सोमार साय मरावी ने गोंड समाज के इतिहास के बारे में बताया।

अनुक राम टेकाम ने गोंडवाना समाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिबल सिंह पोर्ते ने कहा कि समाज को अपनी पहचान बनाने की जरूरत है। कुमार सिंह ने समाज के शिक्षा पर व्याख्यान दिया।

भानुप्रताप सिंह मरकाम ने अपने व्याख्यान में कहा कि गोंड़ समाज गोंडवाना लैण्ड में एक समृद्ध साम्राज्य के रूप में विकसित था। भारत में कई जगहों पर गोड़ राजाओं का शासन था। संग्राम शाह गढ़ मंडला के महान शासकों में थे। गोंड़ समाज के महान शासको के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समाज को पतन से बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। आज समाज में हमारे संस्कृति को विनाश की ओर ले जाया जा रहा है उसे बचाना होगा। गोंडवाना का इतिहास ही गोंड समाज की पहचान है।

कार्यक्रम में ग्राम अमलभिठ्ठी अमदला, तूरना,टपरकेला,ईरगवा, प्रतापपुर सूरजपुर, आसपास के सैकड़ों समाज प्रमुख उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news