सरगुजा

पढऩा लिखना अभियान का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
28-Dec-2020 9:10 PM
 पढऩा लिखना अभियान का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 दिसम्बर। पढऩा लिखना अभियान के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक डी राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में स्वान में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राज गीत अरपा पैरी के धार से किया गया।

पढऩा लिखना अभियान के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रशिक्षक मण्डल की ओर से निधी अग्रवाल ने प्रशिक्षण से अपेक्षा पर चर्चा एवं सुझाव दिया। इस अवसर पर वातावरण निर्माण, स्वयंसेवकों की भूमिका, प्रौढ़ मनोविज्ञान, कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्रदान की।

डॉ. मंजीत कौर ने व्यवस्थित प्रशिक्षण के तरीके, विनय शील ने वातावरण निर्माण का कार्यक्रम मे महत्व, चुन्नी लाल शर्मा के द्वारा स्वयंसेवकों के दायित्व, धारा यादव के द्वारा प्रौढ़ मनोविज्ञान प्रीति सिंह द्वारा कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई।

प्रशिक्षक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने ब्लॉक के स्वयंसेवकों को पढऩा लिखना अभियान के पठन-पाठन हेतु प्रेरित कर प्रशिक्षित करेंगे। सरगुजा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभागी भी वैबेक्स लिंक से जुडक़र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पढऩा लिखना अभियान के तहत कक्षा संचालित करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों को नि:शुल्क स्वयंसेवी भावना से साक्षरता की कक्षाएं लेनी है। इस हेतु स्वयसेवकों को जिले व राज्य स्तर से सम्मानित किए जाएंगे। राष्ट्रीय हित के इस पुनित कार्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा की ओर से गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news