रायगढ़

रायगढ़ के आरक्षक अंचित गबेल को स्टेट एथलेटिक्स में 4 गोल्ड
31-Dec-2020 5:11 PM
रायगढ़ के आरक्षक अंचित गबेल को स्टेट एथलेटिक्स में 4 गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 31 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिला पुलिस बल रायगढ़ का आरक्षक अंचित गबेल दौड़ के सभी चारों इवेंट में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। बुधवार को अंचित गबेल रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह से उनके कक्ष में भेंट कर उन्हें कोलकाता, पश्चिम बंगाल में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में चयन होने की जानकारी दिया।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अंचित को शुभकामनाएं देते हुए नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर चर्चा किये। संतोष सिंह द्वारा अंचित को उसके खेल को और निखारने के लिए विशेष ट्रेनर उपलब्ध कराने को बोले जिस पर अंचित उन्हें स्वयं से पुलिस ग्राउंड उर्दना में अपनी तैयारी करना तथा वर्तमान में ट्रेनर की आवश्यकता नहीं होना बताया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक को अंचित गवेल को गेम्स की तैयारियों के लिए समय देने एवं उसके खेल किट प्रदाय करने को कहा गया है।

आरक्षक अंचित गबेल बताया कि उसका चयन कनाडा में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में हुआ था, लेकिन कोरोना की वजह से चैंपियनशिप नहीं हो पाई। अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये उसकी तैयारियां पूरी थी इसी बीच 18 से 20 दिसंबर तक स्टेट लेवल खेल का आयोजन कांकेर (बस्तर) में होने की जानकारी मिलने पर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर और 10,000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आरक्षक अंचित गबेल यातायात थाने में पदस्थ था। वर्तमान में उसे रक्षित केन्द्र में सम्बद्ध किया गया है, जहां ड्यूटी से समय निकालकर अंचित अपनी तैयारी करता है। प्रतिभाशाली अंचित इसके पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत सहित कई पुरस्कार प्राप्त किया है। अब तक अंचित के पास स्वर्ण, रजत व कांस्य सहित कुल 23 मेडल हो चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news