रायगढ़

विवेकानंद जयंती पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
31-Dec-2020 6:52 PM
विवेकानंद जयंती पर आयोजित  होंगे विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 दिसंबर। स्थानीय नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को  स्वामी विवेकानंद जयंती पर सारंगढ़  राजापारा में  युवा महोत्सव का शानदार पंचम वर्ष सारंगढ़ विकास परिषद के बैनर तले आयोजित की जाएगी ।

कार्यक्रम के  संयोजक जितेनद़  गुप्ता ने प्रेस को बताया कि युवा महोत्सव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार 25 सौ रु , द्वितीय पुरस्कार 11 सौ रु तृतीय , पुरस्कार 5 सौ रु रखी गई है, वहीं रंगोली प्रतियोगिता 18 जनवरी को राजा पारा में आयोजित है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 2 हजार 5 सौ रु, द्वितीय पुरस्कार 11 सौ रु , तृतीय पुरस्कार 5 सौ रु का है । जितेनद गुप्ता ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता 18 जनवरी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता  15 जनवरी को फार्म जमा करना है। जितेनद़  गुप्ता ने कहा है कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर में सारंगढ में युवा महोत्सव का शानदार 5वां वर्ष सारंगढ़ विकास परिषद के बेनर तले आयोजित है।

प्रतियोगिता स्थल-राजापारा  विकास परिषद के अध्यक्ष अविनाश महापात्र,सचिव गोरा दास बैरागी मानिकपुर, उपाध्यक्ष संजीव शर्मा दानसरा, कोषाध्यक्ष विन्देश शर्मा,सदस्य विवेक ठाकुर, नवीन प्रधान, संतोष चौहान, चैन सिंग सिदार घोठला सराईपाली,तेज राम डहरिया बोइरडीह, हरीश यादव, गोलू जायसवाल,मोनु जायसवाल,पिन्टू गुप्ता,मयंक स्वर्णकार, मनोहर जायसवाल,आकाश यादव,बिट्टू बरगाह, राजू जायसवाल,जानू जायसवाल,अक्षत स्वर्णकार लालू गोस्वामी, सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे है । रंगोली प्रतियोगिता के लिये प्रभारी -शबनम बानो, सोनिया जायसवाल, श्रीमती कल्पना महंत, साहिना, पूर्णिमा मनहर,जानकारी गोपेश गोस्वामी (राजा)  सारंगढ विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष ने दी है। जितेनद़  गुप्ता ने कहा कि विशेष मार्ग दर्शक अजय गोपाल सत्येन्द्र बरगाह, रंजीत ठाकुर , रिंकू तिवारी, संजय यादव , गोपाल गोस्वामी एवं अन्य युवा महोत्सव के मार्गदर्शक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news