रायगढ़

यूके से लौटे दोनों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव
31-Dec-2020 8:53 PM
यूके से लौटे दोनों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 दिसंबर।
यूके से आ रहे यात्रियों से दूसरे स्ट्रेन वाले कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता है। प्रदेश में भी इसकी ट्रेकिंग की जा रही है। गत 29 नवंबर से 29 दिसंबर के बीच जिले में दो लोग लंदन से लौटे हैं। आइसोलेट कर इन दोनों की जांच की गई। रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं जिले में कोरोना की रफ्तार तो कम हुई है, लेकिन मौतें अभी भी हो रही हैं। बुधवार को जिले में 75 लोग संक्रमित पाए गए, वहीं कोरोना से 2 लोगों ने जान गंवाई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 75 नए मरीजों में 31 शहर से हैं। सारंगढ़ से 8, घरघोड़ा से 5, तमनार से 5, बरमकेला से 5, खरसिया से 4 लोग शामिल हैं। नए मरीजों को मिलाकर जिले में कुल रोगियों की संख्या 22 हजार 231 पर जा पहुंची है। बुधवार को दिनभर में 81 मरीज डिस्चार्ज हुए। इन्हें मिला ठीक होने वालों की संख्या 21 हजार 172 हो गई। साथ ही 773 एक्टिव संक्रमितों का इलाज जारी है।
 
इधर जिले में बुधवार को दिनभर में 2597 लोगों की कोरोना जांच हुई। जिसमें एंटीजन टेस्ट से 32, आरटीपीसीआर से 25 और ट्रूनॉट जांच से 18 नए मरीज मिले हैं। 24 घंटे में 2 कोरोना पीडि़त मरीजों की मौत हो गई। तमनार के 68 वर्षीय मरीज की 250 बेड कोविड केयर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई , टेरम घरघोड़ा के 65 साल के बुजुर्ग ने केजीएच में दम तोड़ा। दोनों को कोरोना संक्रमण के साथ दूसरी बीमारी भी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news