रायगढ़

पिकनिक मना कर नए साल का स्वागत
01-Jan-2021 5:02 PM
पिकनिक मना कर नए साल का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी। 
31 दिसबंर की रात बारह बजने के बाद नए साल के आगमन का जश्र लोगों ने मनाना शुरू कर दिया। वहीं नए साल का पहला दिन सेलिब्रेट करने शहर व आसपास के पर्यटन स्थलों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। 
वन विभाग के पार्कों में पहुंचे लोगों ने अपने-अपने अंदाज में साल के पहले दिन उत्सव मनाया। इंदिरा विहार व रामझरना में लोगों की मौजूदगी सबसे अधिक देखी गई।  मंदिर और शिवालयों में भी लोग सुबह से माथा टेकने भी पहुंचे। 

इस साल भी लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। रात में केक काटकर नए साल का स्वागत फिर परिवार समेत पर्यटन स्थलों की सैर की। शहर के भीतर इंदिरा विहार, रोज गार्डन से लेकर रामझरना में काफी भीड़ देखी गई। 
इंदिरा विहार में मौजूद वनकर्मियों ने बताया कि यहां पिकनिक मनाने लोग पहुंचे थे। इंदिरा विहार में कोविड नियमों का पालन करने के लिए हरेक पर्यटकों को कहा जा रहा था। 

रामझरना प्रभारी गितेश्वर पटेल ने बताया कि हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग यहां नए साल पर पिकनिक मनाने आते हैं। इस वर्ष भी काफी भीड़ रही। 

डीएफओ प्रणय मिश्रा, एसडीओ एआर बंजारे ने यहां की व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए। इस संबंध में डीएफओ प्रणय मिश्रा ने बताया कि रोज गार्डन, इंदिरा विहार व रामझरना का जायजा लिया गया। कोविड नियमों का पालन कराने के लिए कर्मचारियों को कहा गया। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी कई इंतेजाम किए गए थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news