गरियाबंद

बाबा के बताए मार्ग का अनुशरण करें, व्यक्ति को प्रेरणा देती है बाबा के हरेक सिद्धांत
03-Jan-2021 9:19 PM
 बाबा के बताए मार्ग का अनुशरण करें, व्यक्ति  को प्रेरणा देती है बाबा के हरेक सिद्धांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 जनवरी। नगर के  शीतलापारा वार्ड क्र - 20-21 स्थित सतनाम मंदिर मे गुरुवार को सतनामी समाज द्वारा संत बाबा गुरुघासीदास जी की 264 वी जयंती समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी थे.  कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अजय साहू कर रहे थे.  वही अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप मे रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष रतिराम साहू, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंग, एल्डरमेन सौरभ शर्मा, पार्षद वार्ड क्रं -20 पदमिनी सोनी व रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष जोगी कांग्रेस ( छजकां ) रूखमणी साहू थी। इसके अलावा पार्षद व सभापति अनूप खरे, पार्षद हेमंत साहनी, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम रुमेश्वरी देवांगन, एल्डरमेन संतोष कंसारी, अजय गाड़ा भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि धनराज मध्यानी ने कहाकि हम सभी को बाबा गुरू घासीदास जी के बताएँ मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। उनके सत्य अहिंसा व मनखे मनखे एक समान के विचार आज भी लोगों को प्रेरणा प्रदान करती है। कार्यक्रम स्थल से पालिकाध्यक्ष श्री मध्यानी ने उपस्थित जनो को स्वच्छता व अपनें एक साल मे नगर व वार्ड हित मे किये कार्यों से अवगत कराया और उपलब्धियां गिनाई। रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष रतिराम सहित ने समाजिक एकता की बल पर जोर देते हुए कहाकि आज सतनामी समाज की तस्वीर बदलते जा रही है। किसी भी समाज मे तभी परिवर्तन होता है जब उस समाज के युवा उनके साथ मिलकर  कार्य करते है। साथ ही शिक्षा के माध्यम से आज आज समाज के लोग बड़े बड़े सफलता को अर्जित कर रहे है,  यह समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत ने कहाकि सतनाम पंथ के पथ प्रदर्शक बाबा गुरू घासीदास ने लोगों को जातिपाँति रूपी बुराई से दूर रहने की बात कहते हुए उस समय मे व्याप्त इस प्रथा की समाप्ति के लिए हर संभव प्रयास किया . छजकां रायपुर जिला ग्रामीण महिला उपाध्यक्ष रूखमणी साहू ने नशे से हर हाल मे समाज के लोगो को दूर रहने की बात कही।

 उन्होंने समाज के युवाओ को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की कठिन मेहनत और संघर्ष की कहानी बताई. बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह के अवसर पर उन्होंने बाबा के बताएँ मार्ग का अनुशरण करने की बात कही. वार्ड पार्षद अजय साहू ने भी जयंती समारोह की बधाई देते हुए समाज द्वारा की गई मांग को बहुत जल्द पूरा करने की प्रयास करने की बात कही.  आयोजक समिति ने कुछ मांगे अतिथियों के सामने रखी जिस पर उन्होंने समाज की मांगो को ध्यान मे रखते हुए बहुत जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.  समाज की ओर सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. उक्त जयंती समारोह मे शाम 4:30  बजे रायपुर रोड स्थित सतनाम धर्मशाला से पंथी नर्तक दल व  बाल जय सतनाम अखाड़ा के सदस्यगण की अगुवाई मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई और पालो चढ़ाव व गुरू गद्दी पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमे बड़ी संख्या मे सामाजिकजन व मोहल्लेवासी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मे बिशेषर हिरवानी, कमलेश बघेल, सत्यप्रकाश बघेल, राकेश बघेल, धनेश्वर लहरे, गुलशन लहरे, अश्वनी हिरवानी, यारबल लहरे, गोपाल लहरे, कैलाश बघेल, बिनूराम हिरवानी, रूपचंद बघेल, श्रीराम बंजारे, कन्हैया बंजारे, पवन बंजारे, सागर टंडन, ललित टंडन, मयाराम महिलांग, पापालाल गिलहरे सहित नगर सतनामी के अध्यक्ष विजय गिलहरे, कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ नवरंगे, जीतेन्द्र कोसरे, ढाकेश्वर बिफरे, कैलाश गिलहरे, टिकेश्वर गिलहरे, मोहन गिलहरे का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन विजय गिलहरे ( गुरूजी ) ने किया.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news