गरियाबंद

शिक्षक ने जरूरतमंदों के लिए दिए कंबल-कपड़े
04-Jan-2021 7:00 PM
 शिक्षक ने जरूरतमंदों के लिए दिए कंबल-कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 जनवरी। वायएसएस टीम के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि नर सेवा को नारायण सेवा भी कहा गया है। इसी को आधार मानते हुए वाईएसएस संस्था सेवा कार्यों में अपना कदम बढ़ा रही है। वायएसएस ग्रुप को नगर से लगे आस पास के गाँव व बाहर जैसे रायपुर, महासमुंद, कोपरा, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर आदि जगहों से गुप्त दान का भी सहयोग मिल रहा है।

राजिम तहसील के ग्राम कोपरा के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मुन्नालाल देवदास ने वाईएसएस संस्था को शाल, कंबल व नए कपड़े भेंट किए, जिसे जरूरतमंदों को प्रदान किया जाएगा। संस्था ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। वाईएसएस संस्था लगातार अंचल में कंबल वितरण का कार्य कर रही है। इस सेवा भावी कार्य मे संस्था के कार्यकर्ता गण अजय गोयल, प्रदीप बंगानी, कौशल अग्रवाल, तुकाराम कंसारी, प्रशान्त अग्रवाल, कृष्णा भाटिया, अरिहंत डागा, गिरीश नागवानी, प्रदीप लालवानी, अभिजीत चौधरी, मुरली गोयल, संभव बाफना, हेमंत ऐशानी सहित अन्य सदस्यगण लगे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news