सरगुजा

कम प्राप्तांकों के साथ परीक्षा मेें दिखाया गैरहाजिर, फूटा गुस्सा, अभाविप ने घेरा विवि
04-Jan-2021 8:11 PM
 कम प्राप्तांकों के साथ परीक्षा मेें दिखाया गैरहाजिर, फूटा गुस्सा, अभाविप ने घेरा विवि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सरगुजा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से खींचतान भी हुई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना था कि गत शैक्षिक वर्ष में विश्वविद्यालय के अंतर्गत छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा परिणाम बी.एस.सी. तृतीय वर्ष, बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय वर्ष सभी संकाय के परिणामों में छात्रों को अत्यंत कम प्राप्तांकों के साथ परीक्षा से अनुपस्थित दिखाया गया। स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में नवीन प्रवेश के समय में निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि ली गई है।  छात्रों ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में नियमित शिक्षक की भर्ती हो। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे व्यवसायीकरण व भ्रष्टाचार को रोकने के लिये कड़े कानून बनाये जाएं एवं निजी महाविद्यालयों में प्रतिवर्ष हो रहे शुल्क वृद्धि में रोक लगाया जाए।

छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना प्रयोगशाला, ग्रंथालय, कैंटीन ,गर्ल्स कॉमन रूम, साइकिल स्टैंड की व्यवस्था सुदृढ़ हो। इसके साथ साथ विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर घोषित हो। प्रत्येक जिले के अग्रणी महाविद्यालय में छात्र सहायता केंद्र की स्थापना हो।

अभाविप द्वारा घेराव की सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। पुलिस ने आधे रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर छात्रों और कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा, परंतु छात्र किसी तरह धक्का-मुक्की करते हुए प्रशासनिक मुख्य द्वार तक पहुंचे और जमकर नारेबाजी की बाद में कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा। कुलसचिव के आश्वासन के बाद छात्र अपना आंदोलन समाप्त किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news