सरगुजा

पंचायत मंत्री ने किया 4 लेन सडक़ चौड़ीकरण का भूमिपूजन
04-Jan-2021 8:26 PM
पंचायत मंत्री ने किया 4 लेन सडक़ चौड़ीकरण का भूमिपूजन

  पौने 3 करोड़ से 1.4 किमी सडक़ का होगा चौड़ीकरण   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 जनवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज भारत माता चौक के पास पूजा-अर्चना कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के अंतर्गत भारत माता चौक खरसिया नाका से दरिमा मोड़ तक 4 लेन सडक़ चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया।

 शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। 1.460 किमी रोड चौड़ीकरण के लिए 2.75 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। श्री सिंहदेव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सडक़ चौडीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराएं तथा बारिश का पानी सडक़ में जाम न हो इसके लिए सडक़ के दोनों ओर नाली निर्माण भी कराएं।

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि चौड़ीकरण भाग में 500 मि.मी. सबग्रेड का कार्य, 100 मिलीमीटर ड्रेनेज का कार्य, 100 मिलीमीटर जीएसबी का कार्य, 250 मिलीमीटर डब्ल्यूएमएम का कार्य, नवीन डामरीकरण का कार्य तथा 6.5 मीटर डिवाईडर का कार्य शामिल हैं।

भूमिपूजन के दौरान छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाककृष्ण पाठक, मेयर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपर कलेक्टर ए.एल ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news