बस्तर

भू-प्रभावित बेटियों के हक में होगी अधिकारियों के साथ बैठक- लखमा
07-Jan-2021 9:06 PM
 भू-प्रभावित बेटियों के हक में होगी अधिकारियों के साथ बैठक- लखमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 जनवरी। तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

कवासी लखमा ने बताया कि अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे शहर में होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें मुख्य रूप से 7 जनवरी को होने वाली बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में वे शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता स्व. झितरुराम बघेल के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। शहर के कांग्रेस भवन में बस्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी बैठक लेंगे।

 सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बस्तरवासियों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है।

लखमा ने कहा कि बस्तर की जनता ने और खासकर नगरनार के प्रभावित किसानों ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण केंद्र की मोदी सरकार करने जा रही है। इस प्लांट के निजीकरण से बस्तर के लोगों की उम्मीद भी टूट जाएगी। केंद्र ने नगरनार स्टील प्लांट बेचा तो राज्य सरकार खरीदेगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में संकल्प पारित कर इस प्लांट को राज्य सरकार के द्वारा खरीदने की बात कही है। निश्चित तौर पर पूरे बस्तरवासी के साथ-साथ प्रदेशवासियों ने इसका स्वागत किया है। लखमा ने कहा कि चाहे एनएमडीसी अधिकारी जितनी भी बैठक कर लें, इस प्लांट का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा और विनिवेशीकरण के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसके अलावा नगरनार स्टील प्लांट में भू-प्रभावित बेटियों को एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा नौकरी नहीं दिए जाने के सवाल पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना की वजह से जिला प्रशासन और एनएमडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो पाई थी. अब धीरे-धीरे कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है, ऐसे में जल्द ही जिला प्रशासन के अधिकारियों, एनएमडीसी अधिकारियों, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भू-प्रभावित बेटियों को नौकरी दिलाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news