दुर्ग

एनएसयूआई ने धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर मांगा समर्थन
08-Jan-2021 3:01 PM
एनएसयूआई ने धान खरीदी  केन्द्र पहुंचकर मांगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 जनवरी।
एक रुपया और एक पइली धान, देकर बढ़ाये किसान का मान कार्यक्रम के तहत आज दुर्ग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग के निर्देश मे प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन में एनएसयूआई  ने दुर्ग ग्रामीण के कोलिहापुरी ,चंदखुरी, कोडिय़ा और कुथरेल दुर्ग के सभी धान खरीदी केंद्र जा करके एक रुपया और एक पइली धान किसानों से लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरे प्रदेश से एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा।

शहर एनएसयूआई के अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने बताया कि किसानों के सम्मान में एनएसयूआई  है मैदान में जिसके तहत गुरुवार को  सुबह 10 बजे से 2 बजे तक धान खरीदी केंद्र में किसानों के समर्थन में चलाया गया कैम्पिनिंग दिल्ली की सीमाओं पर संघर्षरत किसान,एक महीने से ज्यादा हुए, मौसम की मार और केंद्र सरकार का अत्याचार झेल रहे हैं उनका वह आंदोलन तब शुरू हुआ था जब केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई थी। केंद्र सरकार तीनों काले कृषि कानून वापस ले,क्योंकि यह नए कानून उन्हें खेतों के मालिक से पूंजीपतियों का गुलाम बना देंगे। उनके इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ का हर युवा साथ है उनके सहयोग के लिए एक रुपया और एक पइली धान कैम्पिनिंग शुरू किया गया है। कृषि कानून का असर हर देशवासी पर पड़ेगा।

किसान भाइयों का साथ देने के लिए दुर्ग एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा,सिवांग साहू,एंटक कांग्रेस के दिग्विजय, राहुल यादव,गोल्डी कोसरे,विकास साहू,चुनेश नेताम सूर्या, रूस्तम, सौरभ चन्द्राकर, पुष्पकांत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news