गरियाबंद

नवापारा में भक्त माता राजिम जयंती और सामाजिक सम्मेलन कल, तैयारी बैठक
13-Jan-2021 4:44 PM
नवापारा में भक्त माता राजिम जयंती और सामाजिक सम्मेलन कल, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जनवरी।
नगर परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा द्वारा 14 जनवरी मकर संक्रांति पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भक्त माता राजिम की जयंती एवं सामाजिक सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर पिछले दिनों मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। 

इस दौरान निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भव्य कलश शोभायात्रा को स्थगित कर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना एवं छोटे रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान सेनेटाइजर एवं मास्क का भी उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से भक्त माता राजिम की पूजा अभिषेक के साथ शुरू होगा, जो दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, उपस्थित अतिथियों का सम्मान एवं प्रसादी भोग वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम की तैयारी में नगर परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण संरक्षक मेघनाथ साहू, छन्नुलाल साहू, नगर परिक्षेत्र अध्यक्ष परदेशीराम साहू, प्रेमलाल साहू, बिसौहाराम साहू, जगत राम साहू, लखन साहू, पार्षदगण मयाराम साहू, ओमकुमारी-संजय साहू, रवि साहू, अजय साहू, डॉ. लीलाराम साहू, केजउ साहू, भागीराम साहू, युवा प्रकोष्ठ गजेन्द्र साहू, दिलीप साहू, प्रहलाद साहू, धीरज साहू, संतोष साहू, दीपक साहू, देवेन्द्र, रामचन्द्र साहू, गोपाल साहू, कमलनारायण साहू, डेरहाराम, कन्हैया साहू गुरूजी, गोविन्द साहू, भागीरथी, संतोष, शिवकुमार, हेमलाल, राजेन्द्र, भागवत, सखाराम, तुकाराम, प्रताप, मोती, गैंदलाल, रज्जु, घासीराम, मोतीराम साहू, पुसउ, जगत पान वाला, सुखराम सहित समाज के लोग लगे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news