महासमुन्द

कलेक्टर से मिलकर शिकायत
13-Jan-2021 5:07 PM
कलेक्टर से मिलकर शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 जनवरी।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री हरदेव ढिल्लो, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों और जिला खनिज न्यास के सदस्य हार्दिक सोना ने कलेक्टर डोमन सिंह से जिला हॉस्पिटल से लभरा सर्किट हाउस नेशमल हाईवे में हुए भ्रष्टाचार, जिले के सभी कन्या छात्रावासों में छात्राओं में सेनेटरी पैड,  वेंडिंग मशीन लगाने के लिए फंड जारी होने के बाद नहीं लगाने पर दोनों मामलों में जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

साथ ही सरायपाली-बसना क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों से धान खरीदी सत्र 2019-2020 में रिजेक्टेड धान (सड़े हुए धान) को महासमुन्द भंडारण केंद्र में रखकर सरकार को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की। श्री ढिल्लो ने बताया कि नेशनल हाईवे निर्माण में रोड के लंबाई चौड़ाई नाप में, नाली कवर तथा सडक़ नाली के बीच में बिछाए जा रहे पेवर ब्लॉक आदि सभी में नाप के साथ में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है। 

इसी प्रकार सरायपाली बसना क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों से सत्र 2019-2020 में रात के समय लाखों कट्टा रिजेक्टेड धान को महासमुन्द धान संग्रह केंद्र लाया गया। जिला विपणन अधिकारी को धान के निस्तारण की जानकारी लेने जन सूचना अधिकार के अंतर्गत आवेदन किया गया, जिसका समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी गई। इन सभी को लेकर कलेक्टर से सूक्ष्म जांच कराने एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news