महासमुन्द

अमरकोट धान उपार्जन केंद्र में बारदाने की कमी को लेकर किसानों का प्रदर्शन
14-Jan-2021 4:48 PM
अमरकोट धान उपार्जन केंद्र में बारदाने की कमी को लेकर किसानों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 जनवरी। 
सरायपाली ब्लॉक के अमरकोट धान उपार्जन केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। यहां अपने साथ पुराने बारदाने को लेकर चकरदा से आए किसानों ने सामूहिक प्रदर्शन किया। 

चकरदा के किसानों कहना है कि अमरकोट धान खरीदी केंद्र में चकरदा के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। किसानों का आरोप है कि चकरदा से धान लेकर आए किसानों को फटा पुराना बारदा उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि अमरकोट के किसानों को सही सलामत बारदाना दिया जा रहा है। अपने साथ इस तरह के व्यवहार से खफा किसानों ने चकरदा में नया धान खरीदी केंद्र की मांग की।

अमरकोट फ ड़ में कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक फड़ प्रभारी सरायपाली पुरानी मंडी बैठक में गए हुए थे। उन्होंने जानकारी दी  वर्तमान में उपलब्ध बारदानों की संख्या 22967 है परंतु फड़ प्रभारी के निर्देशानुसार किसानों को 100 में 25 नया बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है। बाकी 75 पुराने बारदाने में धान भरने कहा गया है। किसानों का कहना है कि किसानों को कम बारदाना दिया जा रहा है। नये बारदाने को अपने पास रखकर पुराना, फटे हुए डेमेज बारदाने में धान भरने के लिए किसानों को विवश किया जा रहा है। 

उपार्जन केंद्र अमरकोट में सुबह से किसान आए हुए थे लेकिन कल शाम तक उन्हें नया बारदाना उपलब्ध नहीं कराया गया। फड़ प्रभारी शंकर यादव के नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद मिला। सरायपाली तहसीलदार युवराज कुर्रे का इस ममले में कहना है कि सभी किसान उनके लिए बराबर हैं। किसी के साथ हम भेदभाव नहीं होगा। किसानों की समस्याओं को बहुत जल्दी समाधान कर दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news