दुर्ग

दहेज प्रताडऩा, पति समेत ससुरालियों पर जुर्म दर्ज
15-Jan-2021 3:32 PM
दहेज प्रताडऩा, पति समेत ससुरालियों पर जुर्म दर्ज

दुर्ग, 15 जनवरी। शादी के बाद ही से 1 लाख रुपए नगद व मोटरसाइकिल की मांग कर पीडि़ता के साथ मारपीट कर शोषण करने वाले ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पीडि़त की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता के पति, सास, ससुर व नगनद के खिलाफ  अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक सुंदर नगर भिलाई निवासी पीडि़ता का विवाह 30 जनवरी 2020 को वैशाली नगर निवासी के साथ हुआ था. शादी में पीडि़ता के मायके वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक सामान दिए थे। शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही सास, ससुर, व ननद उसे भिखारी के घर की बेटी है और कुछ भी दहेज में बड़ा सामान नहीं लाई है कहकर उसे अपमानित करने लगे थे। दूसरे दिन से ही उसे कहा गया कि मायके से 1 लाख रुपए और मोटरसाइकिल मांग कर लाओ। दहेज की बात को लेकर लगातार पति सहित ससुराल के लोग उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते रहे। शादी के 2 माह बाद ही खाना बनाते समय पीडि़ता के हाथ जल गया तब ससुराल वाले उसका उपचार भी नहीं कराया। अचानक ससुराल आई पीडि़ता की मां उसे इलाज कराने मायके लेकर आई। तब से वह मायके में ही रह रही थी और ससुराल वाले उसे लेने नहीं आए थे। जब पीडि़ता पति को फोन करती भी तो वह उसे सामान साथ में लेकर आने की बात कहता था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news