सूरजपुर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए निकाली कलशयात्रा
24-Jan-2021 5:57 PM
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए निकाली कलशयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 जनवरी।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत नगर सहित पूरे विकास खण्ड क्षेत्र में आयोजन हो रहे हैं। इसी तारतम्य में आज भैयाथान मुख्यालय में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वावधान में निधि समर्पण अभियान जनजागरण के लिए नगर में कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम-जय राम- जय जय राम के नारों के साथ ग्राम हर्रापारा से कलशयात्रा निकली गई और जिसके बाद भैयाथान नगर पहुची और बस्ती होते हुए रेण नदी से जल लेकर भैयाथान हनुमान मंदिर में समापन किया गया।

कलश यात्रा में झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने की खुशी मे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राम भगवान, लक्ष्मण ,सीता, हनुमान, गणेश जी ,की झाकियां सजाई गईं। ग्राम की बहनें सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई।नगर में भगवान राम के मंदिर निर्माण कार्य को लेकर खुशी की लहर व्याप्त है।निधि संग्रह अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन कर लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जागरूक किया गया। शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जिसमें लोगों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए।और इस दौरान अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए लोगों से बढ़ चढक़र सहयोग करने की अपील की गई है।वही नगर में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान काफी संख्या में नागरिकजन व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news