रायपुर

अवैध शराब, टीआई सस्पेंड, एएसपी-सीएसपी को नोटिस
01-Feb-2021 5:31 PM
अवैध शराब, टीआई सस्पेंड, एएसपी-सीएसपी को नोटिस

डीजीपी की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 फरवरी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने शराब के अवैध भंडारण-तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर टीआई विशाल कुजूर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एएसपी लखन पटले और सीएसपी मनोज ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

डीजीपी श्री अवस्थी ने यह कार्रवाई अवैध शराब के भंडारण और परिवहन न रोकने पर की है। बताया गया कि कुछ दिनों पहले राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के डुमरतराई सब्जी मंडी पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई थी। इसी तरह हीरापुर में भी अवैध शराब पकड़ी गई थी। डीजीपी ने रायपुर में शराब के अवैध भंडारण-परिवहन पर नाराजगी जताते हुए यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा है कि जांच नियंत्रण और काम में लापरवाही के चलते  शराब की यह खेप पकड़ी गई।

उल्लेखनीय है कि डीजीपी ने पहले यह साफ कह दिया है कि अगर किसी भी थानाक्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होती है तो वहां संबंधित थाने के टीआई पर सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी और अन्य जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। डीजीपी ने इस चेतावनी के बाद अवैध शराब पकड़े जाने पर तुरंत कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news