गरियाबंद

बजट से सभी वर्ग को मिलेगा लाभ- संदीप शर्मा
03-Feb-2021 4:43 PM
बजट से सभी वर्ग को मिलेगा लाभ- संदीप शर्मा

राजिम, 3 फरवरी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट सर्व स्पर्शिय और विकासशील बजट है, समाज के सभी वर्ग को इससे लाभ होगा, साथ ही साथ अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी, रोजगार के नए अवसर का सृजन होगा। 

श्री शर्मा ने कहा कि बजट में किसानों और आम जनों के स्वास्थ्य के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं, किसानों के धान और गेंहू को न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदने 2 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है जो कि 2014 के 62 हजार करोड़ के तुलना में 300 प्रतिशत से भी ज्यादा है। समर्थन मूल्य में इस वर्ष दलहन की खरीदी 10 हजार करोड़ को पर जाने वाली है जो 2014 के 234 करोड़ की तुलना में 44 गुना है। स्वामीनाथन कमेटी के अनुशंसा के अनुरूप 22 किस्म के फसलों के समर्थन मूल्य, लागत के डेढ़ गुना तक करने का भरोसा इस बजट में दिया गया है। स्वास्थ्य के लिए 2 लाख 28 हजार करोड़ का बजट बनाया गया है जो पिछले बजट से 1 लाख 34 हजार करोड़ अधिक है। यदि जनसंख्या के अनुपात में देखे तो स्वास्थ बजट का 1 लाख 71 हजार करोड़ किसानों के हिस्से मिलता दिख रहा है। 35 हजार करोड़ कोरोना वेक्सीनेशन के लिए रखा गया है जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ होगा। जोकि लघु किसान होते है जिनके पास, आधा या एक एकड़ भूमि होती है। सीमांत किसानों की बड़ी संख्या हमारे देश मे हैं जो कि मध्यम वर्गीय परिवार होते हैं जिन्हें इस बजट से बहुत कुछ प्राप्त होगा। उज्ज्वल गैस के लिए 1 करोड़ नए कनेशन दिए जाएंगे जिससे महिलाओं के जीवन मे खुशी का संचार होगा। 

75 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को इनकमटैक्स रिटर्न भरने से मुक्त कर बुजुर्गों को सौगात दी गयी है। सैनिक स्कूल, एकलव्य स्कूल के माध्यम से नौनिहालों को शिक्षा की नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा। इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए 1 लाख 94 करोड़ का प्रावधान किया गया है इससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news