रायपुर

दुर्लभ वाद्यों के साथ बस्तर बैंड ने मसूरी ऑडिटोरियम में दी मनमोहक प्रस्तुति
12-Feb-2021 6:43 PM
  दुर्लभ वाद्यों के साथ बस्तर बैंड ने मसूरी ऑडिटोरियम में दी मनमोहक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। पद्मश्री अनूप रंजन पाण्डेय के निर्देशन में बस्तर बैण्ड रीदम्स एन्ड राइम्स फ्रॉम फॉरेस्ट के कलाकारों के द्वारा मसूरी में चल रहे इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान 11 फरवरी शाम के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में प्रस्तुति दी गई। लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी मसूरी के आमंत्रण पर आई ए एस अधिकारियों के 1 फरवरी से 12 फरवरी तक चल रहे इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोगाम में एक घंटे समयावधि की इस प्रस्तुति में बस्तर के विभिन्न समुदाय एवं उनकी अलग अलग बोलियों के गीत संगीत नृत्य एवं लगभग 70 से अधिक पारंपरिक एवं दुर्लभ लोक वाद्यों के संगत संयोजन में प्रस्तुति दी गई।

कलाकारों में बुधराम सोड़ी, दुलगो सोड़ी, रंगबति बघेल,कचरी सलाम,आयता नाग,जमुना नाग,नवेल कोर्राम,सोनमती नाग,सुलमती पोटाई, जयमती दुग्गा, रामसिंग सलाम, जुगधर कोर्राम,पनकू राम सोड़ी,मानकु नेताम,मिसरू राम बघेल,सुकलू राम,खुरसी कोर्राम,विक्रम यादव,छन्नू ताती की सहभागिता रहेगी। प्रकाश आकल्पन में कमल जैन शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news