रायपुर

भवन निर्माण सामाग्री की दरों में भारी वृद्धि, विरोध-प्रदर्शन
12-Feb-2021 6:45 PM
भवन निर्माण सामाग्री की दरों  में भारी वृद्धि, विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। राजधानी रायपुर-आसपास के दर्जनों बिल्डरों ने सीमेंट, स्टील व अन्य भवन निर्माण सामाग्रियों की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध करते हुए आज यहां बूढ़ापारा में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बनावटी मूल्य वृद्धि पर जल्द ही रोक लगाई जाए।

बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि वास्तव में भवन निर्माण सामाग्रियों की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन कारोबारी उसे पिछले 3-4 महीने से बनावटी मूल्य वृद्धि पर बेच रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्य प्रभावित होने लगे हंै। उनका कहना है कि भवन निर्माण से हजारों श्रमिकों को काम मिलता है। ठेके पर चलने वाला यह काम बंद होने से इन श्रमिकों के सामने रोजगार की समस्या शुरू हो जाती है।

उनका कहना है कि सीमेंट एवं स्टील निर्माताओं द्वारा मनमाने तरीके से समूह बनाकर इन सामाग्रियों की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गई है। उनकी इस मनमानी के विरूद्ध प्रदेश के बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने एवं छग कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन एवं भवन निर्माताओं द्वारा धरना दिया जा रहा है। उनकी राज्य सरकार से मांग की है, कि सीमेंट-स्टील निर्माताओं द्वारा समूह बनाकर समय-समय पर कीमतों में की गई वृद्धि के खिलाफ  कार्रवाई की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news