रायपुर

तुहंर द्वार शिविर में 14 सौ आवेदन, निराकरण भी
13-Feb-2021 5:59 PM
 तुहंर द्वार शिविर में 14 सौ आवेदन, निराकरण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 फरवरी।
राजधानी रायपुर के झंडा चौक पंडरी एवं पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड 8 के अटल चौक पार्षद कार्यालय पास लगाए गए तुहंर सरकार-तुहंर द्वार शिविर में अलग-अलग समस्याओं को लेकर करीब 14 सौ आवेदन जमा हुए। इस दौरान अधिकांश आवेदनों का निराकरण मौके पर ही कर लिया गया। 

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, आयुक्त सौरभ कुमार की उपस्थिति में लगाए गए शिविरों में सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही। वार्डवासी अपने-अपने क्षेत्र की  आम समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचते रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधि-ंअधिकारी इन सभी की समस्याएं सुनते हुए उसे तुरंत दूर कराने के प्रयास में लगे रहे। उनकी कई समस्याएं तुरंत दूर भी की गई। 

निगम जोन 3 व 9 कमिश्नरों कि तुहंर सरकार-तुहंर द्वार कार्यक्रम अलग-अलग वार्डों में पिछले 16 दिन से जारी है। 17वें दिन जोन 3 के गुरू गोविंद सिंह वार्ड  29 एवं जोन 9 के पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड 8 में लगाया गया। इन दोनों शिविरों में कुल 1410 आवेदन जमा हुए। उन्होंने बताया कि शिविर में 71 नए राशन कार्ड जारी किए गए। 15 डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाए गए एवं 103 राशन कार्ड तत्काल बनाकर दिए गए। वार्ड 29 शिविर में 68 राशन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया गया। 

64 आवेदन नया श्रमिक पंजीयन का रहा। 172 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाए गए। 60 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर देने प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 11 आवेदन प्रक्रिया में लिया गया। किरायेदार के 85 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की गई। आय प्रमाण पत्र के लिए 50 आवेदन आए। 6 नई लाईटें तत्काल लगाई गई। 4 आवेदन पर तत्काल लाईट सुधारी गई। 3 आवेदन नया पोल लगाने लिया गया। जलविभाग द्वारा 22 नया नल कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसके अलावा लोगों की बिजली, पानी समेत अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news