सूरजपुर

जन चौपाल में 110 आवेदन, 45 का निराकरण
17-Feb-2021 8:29 PM
 जन चौपाल में 110 आवेदन, 45 का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 17 फरवरी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरिडीह में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े थे। जनचौपाल में 110 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 45 का निराकरण तत्काल किया गया, शेष आवेदनों को एक सप्ताह में निराकरण करने का निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि गांव के किसान, मजदूर, आम आदमी की समस्याओं के निराकरण हेतु जन चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनके समस्याओं का निराकरण करना निहित है। प्राप्त आवेदनों को तत्काल विभाग के अधिकारी निराकरण करते हैं और शेष को एक सप्ताह के भीतर विभागों द्वारा निराकरण करना सुनिश्चित करते हैं।

ग्राम पंचायत कुरीडीह में खेल मैदान में चबूतरा निर्माण हेतु 2 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम को कांग्रेस प्रदेश सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,राजू गुप्ता, मदनेश्वर साहू,मंजू गुप्ता,कृष्ण मुरारी साहू,अनूप जनता,संतोष सारथी,नूर आलम,लालजी राजवाड़े,हिर्दय सिंह,आशीष प्रताप सिंह,दिनेश केवर्ट,विनय पावले,दीपेश काशी,तहसीलदार प्रतीक जायसवाल,जनपद सीईओ आर बी तिवारी,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,एसडीओ राजेश कुजूर,पीएचई ज्ञानेश मिश्रा,उद्यान विभाग विक्की पैकरा,सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news